Matrimonial Fraud: सोच-समझकर करें ऑनलाइन प्यार! जीवनसाथी डॉट कॉम में फर्जी नेवी अफसर ने महिला के साथ कर दिया ये कांड, लाखों में चुकानी पड़ी कीमत

सोच-समझकर करें ऑनलाइन प्यार...Matrimonial Fraud: Be careful while doing online love! A fake Navy officer did this to a woman

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 11:23 AM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 11:23 AM IST

Matrimonial Fraud | Image Source | IBC24

इंदौर: Matrimonial Fraud: शादी की चाहत में एक महिला को 27 लाख रुपये की भारी ठगी का सामना करना पड़ा। आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर खुद को इंडियन नेवी में अफसर बताकर महिला से दोस्ती की और फिर बीमारी और जरूरतों का बहाना बनाकर अलग-अलग तरीकों से लाखों रुपये ठग लिए।

Read More : BLA Attacked Pakistan Army: बलूचिस्तान में बड़ा हमला! 12 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी

Matrimonial Fraud: महिला की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित महिला की आरोपी से जान-पहचान करीब एक साल पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी। आरोपी ने ‘जितेंद्र’ नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को भारतीय नौसेना में कार्यरत अफसर बताया और विश्वास जीतने के बाद शादी का झांसा दिया।

Read More : All Party Meeting On Operation Sindoor: मोदी सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की दी जाएगी जानकारी

Matrimonial Fraud: धीरे-धीरे आरोपी ने खुद को गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया और इलाज, मेडिकल इमरजेंसी, ट्रांसफर जैसी जरूरतों का हवाला देकर कुल 26 लाख रुपए महिला से ऐंठ लिए। जब महिला को शक हुआ और उसने पड़ताल की तो सामने आया कि न तो उसका कोई नौसेना से संबंध है और न ही दी गई कोई जानकारी असली थी।

Read More : Blackout in Rawalpindi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप! रावलपिंडी में ब्लैकआउट, खाली कराए गए बॉर्डर से सटे गांव

Matrimonial Fraud: इसके बाद महिला ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई जिस पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामलों में संलिप्त हो सकता है और उसने फर्जी पहचान के सहारे कई महिलाओं को निशाना बनाया है।

"जीवनसाथी डॉट कॉम ठगी" का मामला कहाँ से सामने आया है?

"जीवनसाथी डॉट कॉम ठगी" का मामला इंदौर से सामने आया है जहाँ एक महिला से 27 लाख रुपये ठगे गए।

"जीवनसाथी डॉट कॉम ठगी" में आरोपी ने खुद को क्या बताया था?

आरोपी ने खुद को 'जितेंद्र' नाम से एक भारतीय नौसेना का अधिकारी बताया था।

"जीवनसाथी डॉट कॉम ठगी" में आरोपी ने किस बहाने से पैसे लिए?

आरोपी ने बीमारी, मेडिकल इमरजेंसी और ट्रांसफर जैसे बहानों से महिला से पैसे ऐंठे।

क्या "जीवनसाथी डॉट कॉम ठगी" के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है?

नहीं, आरोपी की अभी तलाश जारी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

"जीवनसाथी डॉट कॉम ठगी" जैसे मामलों से बचाव के लिए क्या करें?

ऐसे मामलों से बचने के लिए किसी भी ऑनलाइन जान-पहचान पर आंख बंद कर विश्वास न करें, व्यक्तिगत जानकारी और पैसे साझा करने से पहले पूरी जांच करें।