Leader of Opposition Mahant's tongue slipped on the stage
रायपुर: #SarkaronIBC24 नेताओं की जुबान फिसलना नयी बात नयी नहीं है..चुनावी रैलियों के दौरान आपने कई बार नेताओं को सुना होगा..ऐसे बयान कई बार पार्टियों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं..तो कई बार नेता खुद के लिए भी परेशानी का सबब बन जाते हैं.. ऐसा ही कुछ हआ छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेस नेता के साथ..जिनकी जुबान फिसल गई.. और उसे संभालते-संभालते ऐसी बात कह गए..कि सब सोचने पर मजबूर हैं…
न्याय यात्रा के मंच पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘दीपक बघेल का हौसला बढ़ाते रहे..’ जी हां आपने सही सुना नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने दीपक बघेल ही बोला.. ये नाम सुनकर जैसा आप चौंके.. ठीक वैसे ही हमें भी अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ..साथ ही सवाल भी उठा कि आखिर कांग्रेस मे दीपक बघेल कौन है..और न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष इनका हौसला बढ़ाने की बात क्यों कर रहे हैं..
तो चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं.. चरणदास महंत ने जिस दीपक बघेल का जिक्र किया..वो और कोई नहीं बल्कि पीसीसी दीपक बैज है..दरअसल न्याय यात्रा के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष की जुबान फिसल गई..और उन्होंने दीपक बैज की जगह दीपक बघेल कहके पुकारा.. जिसके बाद सब ठहाके लगाने लगे…
हालांकि दीपक बैज को बघेल कहने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने डैमेज कंट्रोल करने का भरसक प्रयास किया..यानी सिर्फ सॉरी और माफी से जो बात संभल सकती थी..उसे ठीक करने के लिए चरणदास महंत ने ऐसा बयान दिया कि..उसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि.. क्या कांग्रेस में सब बघेल हैं.. और कांग्रेस का मतलब सिर्फ बघेल है..खैर बात निकली है तो दूर तक जाएगी..