Chhattisgarh Vidhan Sabha Live News || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Vidhan Sabha Live News : रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र जारी है। हर दिन पक्ष और विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल सदन में बजट पर चर्चा जारी है, जिसके दौरान दिग्गज नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली। विपक्ष ने सदन में महतारी वंदन योजना से लेकर महाकुंभ तक के मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश की।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “पता चला, मोहन भागवत कुंभ नहाने नहीं गए थे। पूछ लीजिएगा कि वो हिंदू हैं या नहीं।” दरअसल, महाकुंभ के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया या नहीं। इस मुद्दे को लेकर देशभर में भाजपा और विपक्ष के नेता आमने-सामने हैं।
Chhattisgarh Vidhan Sabha Live News : इसके बाद चरणदास महंत ने नया रायपुर को वेडिंग डेस्टिनेशन कहे जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या वहां किसी गरीब या मिडिल क्लास परिवार की शादी हुई है? गोल्फ कोर्स के नाम पर सरकार ने कितना खर्च किया है?”
महतारी वंदन योजना को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल किया, “इस योजना का सालाना खर्च 8400 करोड़ रुपये बताया गया है, लेकिन आपने इसके लिए केवल 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। क्या आप लाभार्थियों के नाम काटने जा रहे हैं?”
Chhattisgarh Vidhan Sabha Live News : इस बहस के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस ने पहले 10 में से सभी 10 नगर निगमों में जीत दर्ज की थी, लेकिन लोगों के दो वोट के अधिकार को घटाकर एक कर दिया गया था। एजाज ढेबर को मेयर बनाने के लिए सभी नियमों को तोड़ दिया गया था, लेकिन वही एजाज ढेबर आज पार्षद का चुनाव हार गए।