Mahtari Vandan Amount Transferred
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रूपये राशि का अंतरण कर दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की हितग्राही महिलाओं को सम्बोधित किया।
अपने सम्बोधन के शुरुआत में उन्होंने माँ महामाया और माँ दंतेश्वरी को प्रणाम किया। पीएम ने बताया कि वह अत्यधिक व्यस्त थे जबकि 8 मार्च को महिला दिवस और फिर महाशिवरात्रि की वजह से राशि अंतरण का कार्यक्रम नहीं हो पाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और साथ ही प्रदेश की माताओं और बहनो को प्रणाम भी किया। सुनें live