Mahtari Vandana Yojana E KYC: अगले महीने नहीं आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा, अगर नहीं कराई E-KYC, आंगनबाड़ी सेंटर में तत्काल करें संपर्क

Mahtari Vandana Yojana E KYC Kaise Kare: अगले महीने नहीं आए महतारी वंदन योजना का पैसा, अगर नहीं कराई E-KYC, आंगनबाड़ी सेंटर में तत्काल करें संपर्क

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 02:22 PM IST

Mahtari Vandana Yojana E KYC: अगले महीने नहीं आए महतारी वंदन योजना का पैसा, अगर नहीं कराई E-KYC / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • महतारी वंदन योजना के सभी हितग्राहियों के लिए E-KYC करवाना अनिवार्य
  • आगामी 22वीं किश्त रुक सकती है
  • E-KYC पूरा करवाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी

रायपुर: Mahtari Vandana Yojana E KYC Kaise Kare छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सबल बनाने के लिए शुरू की गई महत्वकांक्षी योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल सरकार ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का E-KYC करवाने का फैसला किया है और अब इस योजना के सभी हितग्राहियों को केवाईसी करवाना होगा। बताया जा रहा है कि आगामी दिनो में इस योजना को 22वीं किश्त जारी की जाएगी, लेकिन इससे पहले हितग्राहियों को केवाईसी करवाना होगा। वहीं, जो हितग्राही केवाईसी नहीं करवाएंगे उनकी अगली किश्त रूक सकती है।

Mahtari Vandana Yojana E KYC Kaise Kare

मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की 69.26 लाख महिलाएं ले रही हैं, लेकिल अग तक कई महिलाओं ने अपना केवाईसी नहीं कराया है। बावजूद इसके उनके खातों में पैसे लगातार ट्रांसफर हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सभी हितग्राहियों का केवाईसी करवाने का फैसला किया है। पहले चरण में 4.25 महिलाओं का केवाईसी किया जाएगा।

विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसी ‘महतारी’ हितग्राहियों की तलाश करें। उन्हें ई-केवायसी कराने के लिए प्रेरित कर कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) तक लाएं। बता दें कि खाद्य विभाग की ओर से विगत दिनों लोगाें का ई-केवायसी कराया था। विभाग की ओर से इन्हें पात्र मानकर राशि जारी किया जा रहा है। लेकिन, अभी भी 4.25 लाख हितग्राहियों ने ई-केवायसी नहीं कराया है। ई-केवायसी से वंचित हितग्राहियों की सूची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दे दी गई है। सूची से संबंधित क्षेत्र के लिए निर्धारित बीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स-ग्राम स्तरीय उद्यमी) का नाम व मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है।

इन निर्देशों का करना होगा पालन

  • हितग्राहियों का ई-केवायसी ग्रामीण क्षेत्रों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की ओर से चयनित ग्राम पंचायत भवन व शहरी क्षेत्रों में वार्ड कार्यालय में ही होगा।
  • ई-केवायसी का कार्य सिर्फ सीएससी, बीएलई द्वारा ही किया जाएगा। इनके अधीन कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर नहीं करेंगे।
  • ई-केवायसी का कार्य पूर्ण रूप से निश्शुल्क है, हितग्राही से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • ई-केवायसी शिविर में उपस्थित हितग्राहियों का रजिस्टर तैयार किया जाएगा। इसमें उपस्थित हितग्राहियों की सूची व हस्ताक्षर होगा।
  • ई-केवायसी के लिए ग्राम स्तर पर मुनादी, वाट्सएप ग्रुप आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
  • यदि किसी हितग्राही का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण विफल हो जाता है तो उसे आधार केंद्र जाकर डेटा को अपडेट कराने की सलाह दी जाएगी।
  • ई-केवायसी असफल होने का करण (जैसे आधार नाम असंगत, फिंगरप्रिंट न मिलना आदि) अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें

महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को अब कौन सा कार्य करवाना अनिवार्य है?

महतारी वंदन योजना के सभी लाभार्थियों को अब E-KYC करवाना अनिवार्य है।

जिन महिलाओं का E-KYC नहीं होगा, उनकी अगली किश्त पर क्या असर पड़ सकता है?

जिन महिलाओं का E-KYC नहीं होगा, उनकी अगली यानी 22वीं किश्त रुक सकती है।

पहले चरण में कितनी महिलाओं का KYC कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा?

पहले चरण में 4.25 लाख महिलाओं का KYC कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक इसे नहीं कराया है।

हितग्राहियों को E-KYC करवाने के लिए कहां जाना होगा और उन्हें कौन प्रेरित करेगा?

हितग्राहियों को ई-केवायसी करवाने के लिए कामन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उन्हें प्रेरित करेंगी।

महतारी वंदन योजना की आगामी किश्त कौन सी होगी?

महतारी वंदन योजना की आगामी किश्त $22$वीं किश्त होगी।