Mahtari Vandana Yojana ke Liye Aavedan: महतारी वंदन योजना के लिए कल से फिर भर सकेंगे आवेदन, साय सरकार का बड़ा फैसला

Mahtari Vandana Yojana ke Liye Aavedan: महतारी वंदन योजना के लिए कल से फिर भर सकेंगे आवेदन, खुद सीएम साय ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 11:00 AM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 11:04 AM IST

Mahtari Vandan Yojana Latest News. Image source: IBC24 Custiomized

HIGHLIGHTS
  • आवेदन तिथि - 15 से 31 अगस्त 2025 तक
  • पात्र विवाहित महिलाओं को ₹1000 प्रति माह
  • महिलाओं को पुनः आवेदन का मौका

रायपुर: Mahtari Vandana Yojana ke Liye Aavedan छत्तीसगढ़ के सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लम्बे वक़्त से फिर से आवेदन के इंतज़ार में बैठी महिलाओं के लिए पोर्टल खोला जा रहा है, यानी उन्हें आवेदन का मौका दिया अजा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ महतारी वंदन के लिए आवेदन की शुरुआत 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगी और आगामी 15 दिनों तक जारी रहेगी। हालांकि यह आवेदन सिर्फ बस्तर जिले के लिए ही होगा।

Read More: R.N. Ravi Viral Video: नेता की PhD पत्नी ने किया राज्यपाल का अपमान!.. गवर्नर के हाथ से नहीं स्वीकार की डिग्री, अब वायरल हो रहा ये Video

Mahtari Vandana Yojana के लिए आवेदन

Mahtari Vandana Yojana ke Liye Aavedan सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए फिर से आवेदन करने का मौका बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को दिया जाएगा। यानी इसका फायदा दुसरे संभाग या जिले की महिलाओं को फ़िलहाल नहीं मिलेगा।

Mahtari Vandana Yojana के लिए 15 अगस्त से आवेदन की शुरुआत

Mahtari Vandana Yojana Online Apply: रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत होगी जोकि इसी महीने के 31 अगस्त तक जारी रहेगा। फॉर्म जमा कराये जाने के बाद एक सितम्बर से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जाएगा जबकि बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिए जायेंगे। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि, अक्टूबर महीने से नए पात्र आवेदकों के बैंक खातों में पैसे आने शुरू हो जायेंगे। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि, बाकी क्षेत्रों की छूटी हुई महिलाओं के आवेदन कब लिए जाएंगे?

क्या है Mahtari Vandana Yojana?

छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

Mahtari Vandana Yojana योजना का उद्देश्य क्या हैं?

1. महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।

2. महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना।

3. परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।

Read More: CG Teacher Vacancy 2025 Notification: साय सरकार ने खोला शिक्षक भर्ती का पिटारा, इतने पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए पूरा डिटेल

Mahtari Vandana Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

1. आधार कार्ड
2. UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
3. मोबाइल नंबर
4. बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर

Mahtari Vandana Yojana के लिए आवेदन पूर्व तैयारियां

1. व्यक्तिगत बैंक खाता
2. महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
3. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
4. महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं?

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन 15 अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 अगस्त 2025 तक चलेंगे।

महतारी वंदन योजना के लिए इस बार कौन आवेदन कर सकता है?

इस बार सिर्फ बस्तर जिले के नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

महतारी वंदन योजना में कितनी आर्थिक सहायता मिलती है?

इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को ₹1000 प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाती है।

महतारी वंदन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

आधार कार्ड, UIDAI फोटो आईडी, मोबाइल नंबर और आधार-लिंक्ड सक्रिय बैंक खाता जरूरी है।

महतारी वंदन योजना के तहत भुगतान कब से शुरू होगा?

संभावना है कि अक्टूबर 2025 से नए पात्र आवेदकों के बैंक खातों में भुगतान शुरू हो जाएगा।