‘पार्टी को स्थानीय नेताओं पर विश्वास नहीं..’, दूसरे राज्यों के बीजेपी विधायकों के छत्तीसगढ़ दौरे पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान

Minister Amarjeet Bhagat on CG tour of BJP MLAs from other states दूसरे राज्यों के बीजेपी विधायकों के छग दौरे पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 11:33 AM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 11:33 AM IST

Minister Amarjeet Bhagat statement

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुवान होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, कई दिग्गज नेताओं द्वारा भी छत्तीसगढ़ का दौरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी तैयारियां तेज कर दी है। अब खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र और राजस्थान के बीजेपी विधायक छत्तीसगढ़ आएंगे।

Read More: 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले दिखी नए कश्मीर की झलक, युवाओं ने तिरंगा थाम निकाली विशाल रैली, देखें VIDEO 

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच इन विधायकों के दौरे को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। दूसरे राज्यों के बीजेपी विधायकों के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, कि यहां के जितने नेता हैं, वो किसी काम के नहीं है। इसलिए पार्टी को इनपर विश्वास नहीं है। आयातित नेता आएंगे, घूमेंगे फिरेंगे और वापस जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें