Minister Amarjeet Bhagat statement
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुवान होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, कई दिग्गज नेताओं द्वारा भी छत्तीसगढ़ का दौरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी तैयारियां तेज कर दी है। अब खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र और राजस्थान के बीजेपी विधायक छत्तीसगढ़ आएंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच इन विधायकों के दौरे को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। दूसरे राज्यों के बीजेपी विधायकों के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, कि यहां के जितने नेता हैं, वो किसी काम के नहीं है। इसलिए पार्टी को इनपर विश्वास नहीं है। आयातित नेता आएंगे, घूमेंगे फिरेंगे और वापस जाएंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें