Microsoft Outage के चलते दिल्ली में फंसे मंत्री ओपी चौधरी, करीब दो घंटे देरी से उड़ान भरेगी रायपुर आने वाली फ्लाइट
Minister OP Choudhary Stuck in Delhi | Microsoft Outage के चलते दिल्ली में फंसे मंत्री ओपी चौधरी, करीब दो घंटे देरी से उड़ान भरेगी रायपुर आने वाली फ्लाइट
रायपुर: Minister OP Choudhary Stuck in Delhi माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े बग के आने से Windows यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार Microsoft के सर्वर ठप होने की शिकायत आ रही है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में परेशानी आने के चलते दुनिया भर में बैंकिंग, विमान सेवा और स्टॉक एक्सचेंज का कामकाज ठप हो गया है। भारत के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में भी ऐसी ही दिक्कत देखने को मिली है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सर्वर डाउन के चलते दिल्ली में फंस गए हैं।
Minister OP Choudhary Stuck in Delhi मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सर्वर डाउन होने के चलते भारत की राजधानी दिल्ली में विामान सेवाएं बाधित हो गई है। बताया गया कि आज मंत्री ओपी चौधरी दिल्ली से रायपुर लौट रहे थे, लेकिन तकनीकी परेशानियों के चलते फ्लाइट करीब दो घंटे लेट हो गई है। बता दें कि आज सीएम साय ने अपने अधिनस्त मंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें मंत्री ओपी चौधरी को भी शामिल होना था, लेकिन फ्लाइट डिले होने के चलते वो करीब एक घंटे की देरी से रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि 12 बजे वाली फ्लाइट 2 बजे उड़ान भर पाई है।
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई समस्या की वजह से दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। अगर भारत देश की बात करें तों यहां भारतीय एयरलाइन के अलावा, बैंक और अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। सोशल मीडिया एक्स पर लगातार शिकायतें देखने को मिल रही हैं।
वहीं भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। कई विमानन कंपनियों के फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही हैं। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद भारत में कई एयरलाइंस को अपने परिचालन में व्यवधान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कई उड़ानों को रोक दिया गया है। उड़ानों के चेक-इन से लेकर टिकट बुकिंग तक में समस्या हो रही है। इसके अलावा भारत में बैंकिंग सेवाओं पर भी असर देखने को मिला है।
इन सबके अलावा भारत में सरकारी और प्राइवेट कई अस्पताल में भी माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में टेक्निकल इशू आने के कारण सेवाएं बाधित हुई हैं। भारत के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पताल में मरीज को मैन्युअल पर्ची देकर इलाज किया जा रहा है। भारत इकाई प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में पर्ची से लेकर मेडिकल टेस्ट माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर के जरिए क्या जाता है, जिसके कारण यह सेवाएं बाधित हुई हैं।

Facebook



