Today News and Live Updates 16 December 2024| Photo Credit: IBC 24 File
रायपुर: CG Budget Session 2024 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज 17वां दिन है और आज सदन में MLA कालोनी में सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला गूंजा। सदन में विधायक राजेश मूणत ने जवाब देते हुए बताया कि इन बंगलों मे क्या-क्या लगे हुए थे ओर कितना लग्जरी है अवैध कब्जा कर बनाया गया ये बंगला। बता दें कि IBC24 ने पूर्व मंत्री की पत्नी शकुन डहरिया के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बंगला बनाए जाने का खुलासा किया था, जिसके बाद नीगम प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बंगले को अपने कब्जे में ले लिया था।
CG Budget Session 2024 Live: वहीं, सदन में विधायक राजेश में मूणत ने बताया कि शताब्दी नगर तेलीबांधा स्थित सामुदायिक भवन पर राजश्री सद्भावना समिति का नियम विरुद्ध कब्जा है। नगर पालिक निगम रायपुर तथा स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर द्वारा इस भवन में रंगरोगन, फर्नीचर तथा अन्य सुविधाओं का तकरीबन एक करोड़ रुपए से भी अधिक की धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क.10 द्वारा इस भवन में मॉड्यूलर वुडन वार्ड रोब 13 नग, चार दरवाजे वाला वुडन वार्ड रोब 10 नग, ड्रेसिंग टेबल 02 नग, डबल बैड विथ आउट स्टोरेज 04 नग, सोफा सेट 06 सीटर 07 नग, लकड़ी की आलमारी 09 नग, किचन चिमनी 02 नग, कम्प्युटर टेबल 04 नग, स्टील आलमारी 12 नग, सोनी टी.वी. (55 इंच 04 नग, पैसठ इंच 03 नग, 75 इंच 01 नग), ओवन 32 लीटर 02 नग, वाशिंग मशीन 02 नग, मिक्सर ग्राइंडर 02 नग, इंडक्शन 02 नग, फ्रीज 02 नग, वाटर कूलर 01 नग, आर.ओ. 01 नग, पाटर हीटर 04 नग एवं कुचिना 02 नग लगाया गया है। महापौर परिषद् की 16 जून 2022 को आयोजित बैठक में इस संदर्भ में संकल्प क.33 के अंतर्गत भवन को राजश्री सद्भावना समिति को हस्तांतरित किए जाने पर मुहर लगाई गई?
Read More: Ways To Be Happy Always: हमेशा खुश रहने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं होगा स्ट्रेस
राजेश मूणत के जवाब में विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जी हां यह सत्य है कि शताब्दी नगर तेलीबांधा स्थित सामुदायिक भवन पर राजश्री सद्भावना समिति का कब्जा था, जिसे दिनांक 25.02.2024 को कब्ज़ा मुक्त करा लिया गया है। हां यह सत्य है कि नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा उक्त सामुदायिक भवन में रंगरोगन एवं अन्य सुविधाओं का कार्य कराया गया है। इस कार्य में 84.89 लाख रुपए व्यय किया गया है। हां यह भी सत्य है कि नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कमांक 10 द्वारा इस भवन में मॉड्यूलर वुडन वार्ड रोब 13 नग, 04 दरवाजे वाला वुडन वार्ड रोब 10 नग, ड्रेसिंग टेबल 02 नग, डबल बैड विध आउट स्टोरेज 04 नग, सोफा सेट 06 सीटर 07 नग, लकड़ी की आलमारी 09 नग, किचन चिमनी 02 नग, कम्प्युटर टेबल 04 नग, स्टील आलमारी 12 नग, सोनी टी.वी. (55 इंच 04 नग, पैसठ इंच 03 नग, 75 इंच 01 नग), ओवन 32 लीटर 02 नग, वाशिंग मशीन 02 नग, मिक्सर ग्राइंडर 02 नग, इंडक्शन 02 नग, फीज 02 नग, वाटर कूलर 01 नग, आर.ओ. 01 नग, वाटर हीटर 04 नग एवं कुचिना 02 नग लगाया गया है।
वहीं यह भी सत्य है कि मेयर-इन-कौसिल के संकल्प कमांक 33. दिनांक 16.06.2022 द्वारा अध्यक्ष राजश्री सद्भावना समिति को हस्तांतरित किये जाने हेतु संकल्प पारित किया गया है। शासकीय धनराशि की सक्षम प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की गई है एवं वर्तमान में नगर पालिक निगम द्वारा सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त कर आधिपत्य में ले लिया गया है।