विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कराया निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, फ्री में होगा इलाज..
विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कराया निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन : MLA Kuldeep Singh Juneja organized a free medical camp, treatment will be done for free.
रायपुर । विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवं छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के तत्वधान में सेहतमंद हेल्थ केयर, रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल, के सहयोग से आज दया भवन त्रिमूर्ति नगर में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें आसपास के इलाके के लगभग 400 लोगों ने आकर अपना इलाज एवं जांच कराई इस शिविर में 3 दिन की दवाइयां बिल्कुल फ्री दी गई कार्यक्रम में कुलदीप सिंह जुनेजा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी एवं छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला, संस्थापक हरपाल सिंह भामरा, सेहतमंद से भूपेंद्र सिंह, मोनू सलूजा, गोल्डी खनूजा, निक्कू टोंक, गुरमीत सिंह, अरुण सिंह, रिम्पू सैनी, आदि उपस्थित थे।
Read more: विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कराया निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, फ्री में होगा इलाज..
डॉक्टरों की टीम में डॉ मनीष कुमार गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मंजू सिंह ब्रेस्ट कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संजय साहू होम्योपैथी, डॉ दीपक अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर के के साहू हृदय विशेषज्ञ, डॉ सुजीत परिहार दंत रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर जनता की जांच की छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन सभी सहयोगियो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है।
Read more: विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कराया निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, फ्री में होगा इलाज..

Facebook



