CG Ki Baat: सौगात ए मोदी..क्यों भड़के विरोधी? बीजेपी के मुस्लिम प्रेम से कांग्रेस क्यों बेचैन है?

CG Ki Baat: सौगात ए मोदी..क्यों भड़के विरोधी? बीजेपी के मुस्लिम प्रेम से कांग्रेस क्यों बेचैन है?

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 11:47 PM IST

CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सौगात-ए-मोदी किट प्रदेश के सियासी गलियारे में बहस का मुद्दा बन चुकी है।
  • विरोधी इसे बीजेपी का चुनावी स्टंट बता रहे हैं।

रायपुर। CG Ki Baat: मुस्लिमों के लिए रमजान का पाक महीना पूरा होने को है। इंतजार ईद का है और इस वक्त ईदी के तौर पर बांटी जा रही सौगात-ए-मोदी किट प्रदेश के सियासी गलियारे में बहस का मुद्दा बन चुकी है। विरोधी इसे बीजेपी का चुनावी स्टंट बता रहे हैं, कांग्रेस सीधे-सीधे बीजेपी की नीयत पर सवाल उठा रही है। बीजेपी ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए पलटवार किया है लेकिन जानकार बीजेपी के बदले रूख के कई मायने निकाल रहे हैं।

Read More: #Sarkaronibc24: छत्तीसगढ़ की जनता को रिटर्न गिफ्ट देंगे मोदी! कांग्रेस ने कसा तंज, PM के दौरे की तैयारी में ED और CBI भी लगे 

छत्तीसगढ़ में ये बयानबाजी है बीजेपी की अल्पसंख्यकों को लेकर शुरू हुए नए अभियान पर रायपुर में बीजेपी ने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के साथ-साथ BJP ने प्रदेश में “सौगात-ए-मोदी” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत प्रदेश के जरूरतमंद मुस्लिमों को एक किट बांटी जा रही है जिसमें ईद से जुड़ी सारी जरूरी सामग्री जैसे- महिला-पुरूष-बच्चों के कपड़े, सेवईयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, शक्कर है कार्यक्रम के तहत बीजेपी न रायपुर के वक्फ बोर्ड ऑफिस और बैजनाथपारा में सौगात-ए-मोदी किट का वितरण किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दावा है कि, PM मोदी के नारे “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत, पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास पर ही आगे बढ़ रही है।

Read More: Waqf Amendment Bill 2025: भारी विरोध के बीच अमित शाह की दो टूक, कहा, “इसी संसद सत्र में पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक”..

इधर, बीजेपी की मुहिम पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी चौबीस घंटे, 365 दिन मुस्लिमों को डराती-धमकाती है, प्रताड़ित करती है और चुनाव देख मुसलमानों को रिझाने का प्रयास है। कांग्रेस के वार पर पलटवार किया पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे ने, कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी खाकर मुस्लिमों को बरगलाए रखा। कांग्रेसियों ने कोट के ऊपर कभी जनेऊ तो कभी टोपी पहनी।

Read More: PM Modi Bilaspur Visit: सुबह नागपुर तो दोपहर 3 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. देखें कैसा रहेगा पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

CG Ki Baat: वैसे बीजेपी का दावा है कि, उनकी ये पहल एकभारत-श्रेष्ठ भारत के तहत है, ईद के बाद, बैसाखी पर सिखों और ईस्टर पर देश के जरूरतमंद क्रिश्चिन्स को भी ऐसी ही किट का वितरण कर पॉजिटिव माहौल बनाने की कोशिश होगी। साफ है कि बीजेपी साबित करना चाहती है कि वो केवल हिंदुओं की नहीं, सभी समुदायों की पार्टी है तो कांग्रेस इसे बीजेपी का वोट के लिए नाटक बता रही है। सवाल है क्या इस मुहिम का केवल इलेक्शन कनेक्शन है या वाकई बीजेपी की लॉन्ग-टर्म प्लानिंग है ?