CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24
रायपुर। CG Ki Baat: मुस्लिमों के लिए रमजान का पाक महीना पूरा होने को है। इंतजार ईद का है और इस वक्त ईदी के तौर पर बांटी जा रही सौगात-ए-मोदी किट प्रदेश के सियासी गलियारे में बहस का मुद्दा बन चुकी है। विरोधी इसे बीजेपी का चुनावी स्टंट बता रहे हैं, कांग्रेस सीधे-सीधे बीजेपी की नीयत पर सवाल उठा रही है। बीजेपी ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए पलटवार किया है लेकिन जानकार बीजेपी के बदले रूख के कई मायने निकाल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में ये बयानबाजी है बीजेपी की अल्पसंख्यकों को लेकर शुरू हुए नए अभियान पर रायपुर में बीजेपी ने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के साथ-साथ BJP ने प्रदेश में “सौगात-ए-मोदी” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत प्रदेश के जरूरतमंद मुस्लिमों को एक किट बांटी जा रही है जिसमें ईद से जुड़ी सारी जरूरी सामग्री जैसे- महिला-पुरूष-बच्चों के कपड़े, सेवईयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, शक्कर है कार्यक्रम के तहत बीजेपी न रायपुर के वक्फ बोर्ड ऑफिस और बैजनाथपारा में सौगात-ए-मोदी किट का वितरण किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दावा है कि, PM मोदी के नारे “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत, पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास पर ही आगे बढ़ रही है।
इधर, बीजेपी की मुहिम पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी चौबीस घंटे, 365 दिन मुस्लिमों को डराती-धमकाती है, प्रताड़ित करती है और चुनाव देख मुसलमानों को रिझाने का प्रयास है। कांग्रेस के वार पर पलटवार किया पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे ने, कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी खाकर मुस्लिमों को बरगलाए रखा। कांग्रेसियों ने कोट के ऊपर कभी जनेऊ तो कभी टोपी पहनी।
CG Ki Baat: वैसे बीजेपी का दावा है कि, उनकी ये पहल एकभारत-श्रेष्ठ भारत के तहत है, ईद के बाद, बैसाखी पर सिखों और ईस्टर पर देश के जरूरतमंद क्रिश्चिन्स को भी ऐसी ही किट का वितरण कर पॉजिटिव माहौल बनाने की कोशिश होगी। साफ है कि बीजेपी साबित करना चाहती है कि वो केवल हिंदुओं की नहीं, सभी समुदायों की पार्टी है तो कांग्रेस इसे बीजेपी का वोट के लिए नाटक बता रही है। सवाल है क्या इस मुहिम का केवल इलेक्शन कनेक्शन है या वाकई बीजेपी की लॉन्ग-टर्म प्लानिंग है ?