Reported By: Rajesh Raj
,Narendra Modi talks with Students/Image Source: IBC24
रायपुर : Narendra Modi talks with Students: आज शाम 4:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। यह संवाद पीएम मोदी के रायपुर स्थित M1 आवास में आयोजित किया जाएगा जहां प्रदेश भर से 22 चुनिंदा छात्रों को आमंत्रित किया गया है।
इन 22 छात्रों में से 10 छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि चार बच्चे सीबीएसई बोर्ड के निजी स्कूलों से चुने गए हैं। इसके अलावा, 6 छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों से हैं। सभी छात्रों को इस महत्वपूर्ण मुलाकात के लिए फॉर्मल ड्रेस में बुलाया गया है। पीएम मोदी इन बच्चों से परीक्षा, पढ़ाई और शिक्षा के विषय पर चर्चा करेंगे।
Narendra Modi talks with Students: बात दें कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित DGP–IGP सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह सुबह साढ़े 7 बजे IIM रायपुर पहुँचे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 8:35 से 8:40 बजे के बीच होगा। पीएम मोदी के पहुँचने के बाद डेलीगेट्स और इनवाइटीज़ के साथ समूह फोटो सेशन आयोजित किया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी मन कि बात भी करेंगे।