Naxalites' press chief killed in Bastar || Image- IBC24 News File
Naxalites’ press chief killed in Bastar: जगदलपुर: बस्तर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर मारी गई नक्सली नेता दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और केंद्रीय क्षेत्रीय ब्यूरो की प्रेस प्रमुख थी। नक्सलियों द्वारा प्रकाशित प्रभात पत्रिका, जिसका संगठन अध्ययन और प्रचार के लिए व्यापक रूप से उपयोग करता है उसकी संपादक सरस्वती उर्फ भानु थी।
बस्तर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से सक्रिय रही यह नक्सली मूल रूप से तेलंगाना की रहने वाली थी और लंबे समय से नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व में अपनी अलग पहचान बनाए हुए थी। इस मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्यों की संख्या में और कमी आई है।
Naxalites’ press chief killed in Bastar: गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने इसी क्षेत्र में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के दो अन्य प्रमुख सदस्यों, सुधीर और सुधाकर, को भी मार गिराया था।
इससे पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए। इनमें 10 महिलाएं थीं।
Naxalites’ press chief killed in Bastar: बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा, ‘‘नक्सलियों ने खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आदिवासियों के शोषण और आंदोलन के भीतर पनप रहे मतभेदों का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण किया है। वे सुरक्षाबलों द्वारा शिविर लगाए जाने और ‘नियद नेल्लानार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं, जिसके तहत सुरक्षा बल और प्रशासन दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 50 नक्सलियों में से रविन्द्र करम (19), रोनी पारसिक (22), राकेश कड़ती (30), कोपे लेकाम (24), शांति ताती (22) और सोनू हेमला (22) पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) नंबर एक सहित विभिन्न माओवादी संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर थे और प्रत्येक पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Naxalites’ press chief killed in Bastar: यादव ने कहा, ‘‘तीन नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये तथा पांच पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्यबल (एसटीएफ), सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) ने उनके आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’