Action Against E-Rickshaws: सावधना..! कल से ऐसे ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ होगा सख्त एक्शन, नाबालिगों के वाहन चलाने पर लगेगा प्रतिबंध

Action Against E-Rickshaws: सावधना..! कल से ऐसे ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ होगा सख्त एक्शन, नाबालिगों के वाहन चलाने पर लगेगा प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 04:25 PM IST

Action Against E-Rickshaws| Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • अनधिकृत ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ मंगलवार से चलेगा अभियान
  • मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी की हुई नियुक्ति
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अफसरों को दिए निर्देश

Action Against E-Rickshaws: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार से अनधिकृत ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा और इसके लिए मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों बैठक में अफसरों को निर्देश दिया था कि सुरक्षा व कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा था कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।

Read More: BJP Leader Caught with Boyfriend: शादीशुदा आशिक के सा​थ रंगे हाथों पकड़ाई भाजपा नेत्री, बेरहमी से हुई पिटाई, अश्लील चैट भी हुआ वायरल

1 अप्रैल से शुरू होगा अभियान

इस आदेश के बाद परिवहन आयुक्त ने समस्त पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को पत्र लिखा था और अब यह अभियान पूरे प्रदेश में मंगलवार से शुरू होगा जो 30 अप्रैल तक चलेगा। सीएम योगी ने अधिकारियों को हिदायत दी थी कि किसी भी गाड़ी की स्टेयरिंग नाबालिगों के हाथों में न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए, टेंपो और ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कराया जाए। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए विगत दिनों बैठक ली थी।

Read More: Saharanpur Viral Video: ईद की नमाज के बाद लोगों ने लहराए फिलिस्तीन के झंडे, सड़क पर जमकर की नारेबाजी, अब वायरल हो रहा वीडियो 

हर शुक्रवार को शासन को दी जाएगी रिपोर्ट 

परिवहन आयुक्त ने बताया कि, अनधिकृत रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया था। यह अभियान पहली अप्रैल (मंगलवार) से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। मुख्यालय स्तर से इसकी प्रतिदिन निगरानी होगी। इसके लिए अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपदों में भी संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को अभियान को लेकर निर्देश दिया गया है। हर शुक्रवार को शासन को इसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की जाएगी।

 

उत्तर प्रदेश में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कब से कार्रवाई शुरू होगी?

उत्तर प्रदेश में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ विशेष अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।

इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध और अपंजीकृत वाहनों को सड़कों से हटाना, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर रोक लगाना और यातायात व्यवस्था को सुधारना है।

अवैध वाहन चलाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी?

अवैध और अपंजीकृत वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें वाहन जब्त करना और जुर्माना लगाना शामिल हो सकता है।

क्या नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर कोई विशेष सजा होगी?

इस अभियान के तहत नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर रोक लगाई जाएगी, और उन्हें सजा दी जा सकती है, जैसे कि वाहन को जब्त करना और उनके अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई करना।