NH Goel World School
रायपुर: NH Goel World School , राजधानी रायपुर में स्थित एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल में आज वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। अभिव्यक्ति 2025 कला समागम थीम में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहद सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी भी मौजूद रहीं। कला समागम थीम पर एग्जिबिशन में बच्चों की पैरेंटिंग पर खास सेशन भी यहां पर आयोजित किया गया।
NH Goel World School: जहां पर छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग सेशन उनकी रुचि के अनुसार डिवाइड किए गए। अभिवक्ति 2025 में छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देते हुए नजर आए। जिसकी तैयारियां वो पिछले कई दिनों से लगातार कर रहे थे। स्टूडेंट्स के लिए ये दिन बेहद महत्वपूर्ण स्कूल का वार्षिक उत्सव रहा है। एनएच गोयल स्कूल लगातार इस तरीके के कई सेशन पहले भी कर चुका है और एक बार फिर बच्चों की इस पैरेंटिंग को लेकर खास सेशन यहां पर हो रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी भी यहां पर मौजूद रही। उन्होने अपने संबोधन में बच्चों को कई प्रेरक बातें कही। आप भी नीचे दिए वीडियो में सुने उन्होंने इस अवसर पर क्या कहा।