Chhattisgarh PSC notification 2025: युवा ध्यान दें.. जारी हुआ छत्तीसगढ़ PSC का नोटिफिकेशन, जानें कितने विभागों के कितने पद के लिए होंगी परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल
Chhattisgarh PSC notification 2025: जारी विवरण के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद, DSP के लिए 28 पद, और इस बार सबसे ज्यादा 51 पद नायब तहसीलदार के लिए निर्धारित किए गए हैं।
Chhattisgarh PSC notification 2025 || Image- IBC24 News File
- 17 विभागों में कुल 238 पद
- प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी 2026
- नायब तहसीलदार के 51 पद
Chhattisgarh PSC notification 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, जिसके तहत 17 विभागों के 238 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी 2026 को होगी, जबकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 से 30 दिसंबर तक चलेगी।
Chhattisgarh PSC notification 2025: जारी विवरण के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद, DSP के लिए 28 पद, और इस बार सबसे ज्यादा 51 पद नायब तहसीलदार के लिए निर्धारित किए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें: –
- क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
- संविधान का ‘महाउत्सव’आज, राष्ट्रपति-पीएम की मौजूदगी में होने वाला है बड़ा एलान, जानें 11 बजे क्या होगा खास!
- शेख हसीना को ‘सजा-ए-मौत’ की घोषणा, हसीना की पार्टी आवामी लीग बांग्लादेश में मचाएगी तहलका, पार्टी ने किया बहुता बड़ा ऐलान

Facebook



