Kharora News: अब भूमिहीनों को शहरी क्षेत्रों में मिलेगी आवास के लिए जमीन, आवेदन के लिए लग रही लंबी कतारे

अब भूमिहीनों को शहरी क्षेत्रों में मिलेगी आवास के लिए जमीन, आवेदन के लिए लग रही लंबी कतारे Now the landless will get land for housing in urban areas

Kharora News: अब भूमिहीनों को शहरी क्षेत्रों में मिलेगी आवास के लिए जमीन, आवेदन के लिए लग रही लंबी कतारे

Now the landless will get land for housing in urban areas

Modified Date: April 10, 2023 / 08:02 pm IST
Published Date: April 10, 2023 8:01 pm IST

खरोरा। भूपेश सरकार की भूमिहीन परिवारों के लिए शुरू की योजना को गांवों के बाद नगरीय निकायों में भी शुरुआत की गई है, जिसका लाभ लेने नगरीय निकाय के नागरिकों से आवेदन लिये जा रहे हैं।खरोरा नगर पंचायत में अब तक 652 आवेदन जमा किये जा चुके हैं, वहीं अभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई है। बता दे की इस योजना के तहत भूमिहीन परिवारों की 7000 रुपये सालाना सरकार देगी। IBC24 से गजेंद्र रथ वर्मा की रिपोर्ट

 

 ⁠

लेखक के बारे में