DGP-IG conference in Raipur: नक्सलवाद और पाकिस्तान पर चर्चा के बाद, आज इस जरूरी मुद्दे पर होगी चर्चा, पर इससे पहले अधिकारियों के साथ नाश्ता और खास चीज करेंगे पीएम…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित DGP–IGP सम्मेलन का आज अंतिम दिन है।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 07:59 AM IST

DGP–IGP conference raipur/ image source: x handle vijay sharma

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में DGP–IGP सम्मेलन का अंतिम दिन आज।
  • पीएम मोदी 8:35–8:40 बजे IIM रायपुर पहुँचेंगे।
  • डेलीगेट्स और इनवाइटीज़ के साथ ग्रुप फोटो और ब्रेकफास्ट का आयोजन।

DGP-IG conference in Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित DGP–IGP सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह सुबह साढ़े 7 बजे IIM रायपुर पहुँचे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 8:35 से 8:40 बजे के बीच होगा।

ब्रेकफास्ट का कार्यक्रम रखा गया

पीएम मोदी के पहुँचने के बाद डेलीगेट्स और इनवाइटीज़ के साथ समूह फोटो सेशन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 8:50 से 9:50 बजे तक ब्रेकफास्ट का कार्यक्रम रखा गया है। सम्मेलन की औपचारिक बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। बैठक का पहला सत्र 10 से 11 बजे तक चलेगा, जिसमें ‘पुलिसिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल और नई चुनौतियाँ’ विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में होने वाला यह सत्र आधुनिक पुलिसिंग और सुरक्षा रणनीतियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दूसरे दि ऐसा रहा माहौल

Raipur News: DGP-IG conference in Raipur रायपुर में आयोजित 60वां अखिल भारतीय डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन का आज दूसरा दिन सुबह शुरू हुआ। 11 घंटे तक चली बैठक अब खत्म हो गई है। पूरे देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक के बाद अब पीएम मोदी आईआईएम से निकलकर विधानसभा अध्यक्ष के नव निर्मित आवास के लिए रवाना हो गए।

DGP-IG conference in Raipur 11 घंटे तक चली बैठक

आपको बता दें कि दूसरे दिन की बैठक सुबह से शुरू हुई थी। जो लगातार 11 घंटे के बाद संपन्न हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, मंत्री अमित शाह समेत देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

दूसरे दिन की बैठक में हुई ये चर्चा

DGP-IG conference in Raipur: आपको बता दें कि डीजी–आईजी सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को पैरामिलिट्री फोर्सेस के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। इसके अलावा पीएम मोदी और मंत्री शाहन ने एंटी नक्सल ऑपरेशन, पाकिस्तान, बांग्लादेश सीमा राज्यों पर फोर्स के काम पर भी चर्चा की। साथ ही आधिकारियों ने हाल ही में हुए ऑपरेशंस की जानकारी दी। इसके अलावा BSF, CRPF, ITBP, CISF जैसी फोर्सेस के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।

इन्हें भा पढ़ें :-