Charan Paduka Yojana: योग दिवस पर ‘मोदी की गारंटी’ का एक और वादा पूरी करेगी साय सरकार, इतने लाख परिवार की महिलाओं को मिलेगा लाभ 

Charan Paduka Yojana: योग दिवस पर 'मोदी की गारंटी' का एक और वादा पूरी करेगी साय सरकार, इतने लाख परिवार की महिलाओं को मिलेगा लाभ 

Charan Paduka Yojana: योग दिवस पर ‘मोदी की गारंटी’ का एक और वादा पूरी करेगी साय सरकार, इतने लाख परिवार की महिलाओं को मिलेगा लाभ 

International Yoga Day/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 20, 2025 / 07:10 am IST
Published Date: June 20, 2025 7:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • मोदी की गारंटी का एक और वादा पूरी करेगी साय सरकार
  • 21 जून को साय सरकार करेगी चरण पादुका योजना का शुभारंभ
  • 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार की महिलाओं को मिलेगा लाभ 

Charan Paduka Yojana: रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के बनने के बाद कई योजनाएं लाई गई। सरकार धीरे-धीरे मोदी की गारंटी पूरी कर रही है। वहीं अब 21 जून को साय सरकार मोदी की गारंटी का एक और वादा पूरा करने जा रही है। जी हां, ‘चरण पादुका योजना’ का शुभारंभ होने जा रहा है।

Read More: शह मात The Big Debate: राहुल का दुग्धाभिषेक…आदर या अतिरेक? बीजेपी ने बताया चमचागिरी, क्या नेताओं को खुशामद करने वाले पसंद आते हैं?

12 लाख 40 हजार परिवार की महिलाओं को मिलेगा लाभ

बता दें कि, 21 जून को सीएम विष्णुदेव साय जशपुर जिले के तपकरा में ‘चरण पादुका योजना’ का शुभारंभ करेंगे। सीएम तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार की महिलाओं को चरण पादुका देंगे। इस योजना से 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार की महिलाओं को लाभ मिलेगा।

 ⁠

Read More: Writer Prafulla Roy Passed Away: मशहूर लेखक का हुआ निधन, साहित्य जगत में दौड़ी शोक की लहर, सीएम ने जताया दुख 

पूर्ववर्ती सरकार ने बंद की थी ‘चरण पादुका योजना’

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किये जाने का वादा किया था, जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया था। छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार द्वारा पुनः शुरू की जा रही यह योजना राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की गरिमा और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने 40 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। यह योजना सीधे-सीधे राज्य के 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को लाभ पहुंचाएगी, जिन्हें चरण पादुका का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में