Raipur crime news: शादी के दूसरे दिन पत्नी को बताकर खुदकुशी करने निकला था दूल्हा, CCTV में कैद हुई तस्वीरें
Raipur double murder case : वहीं इस डबल मर्डर केस में एफएसएल ने खुलासा करते हुए पहले बताया था कि दूल्हा और दूल्हन के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। प्रारंभिक जांच में एफएसएल ने यह खुलासा करते हुए बताया था कि फांरेसिक टीम को मौके से महिला के बाल मिले हैं।
Raipur crime news:
groom went out to commit suicide by telling his wife
Raipur crime news: रायपुर। राजधानी रायपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में बडा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शादी के दूसरे दिन पत्नी को बताकर खुदकुशी करने मृतक असलम निकल गया था। वह खुदकुशी करने स्टेशन जा रहा था। जिसके बाद रिश्तेदारों के समझाने के बाद वापस लौटा था। यह पूरी घटना सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई है।
बता दें कि राजधानी रायपुर के बृजनगर में हुए दोहरे हत्याकांड में हर पल बड़े खुलासे हो रहे हैं। मृतक दूल्हे असलम के शरीर में 30 से 32 निशान मिले हैं। वहीं दुल्हन कहकशां बानो के शरीर में 40 बार चाकुओं से गोदने के प्रमाण मिले है। पोस्ट मार्टम के दौरान यह खुलासा हुआ है। ताजा जानकारी मिलने तक कहकशां बानो का पीएम पूरा हो गया है, वहीं मृतक असलम का पीएम जारी है। तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है।
read more: छत्तीसगढ़ में IAS के पदों में इजाफा, 193 से बढ़कर 202 हुई आईएएस की संख्या
वहीं इस डबल मर्डर केस में एफएसएल ने खुलासा करते हुए पहले बताया था कि दूल्हा और दूल्हन के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। प्रारंभिक जांच में एफएसएल ने यह खुलासा करते हुए बताया था कि फांरेसिक टीम को मौके से महिला के बाल मिले हैं। जिसके बाद एफएसएल की टीम मर्चूरी रवाना हो गई थी। और यहां पर दोनों के शव का परीक्षण टीम कर रही है।
इसी मामले में दूल्हा दुल्हन की संदिग्ध मौत पर एसएसपी का बयान भी सामने आया उन्होंने कहा कि घरवालों ने दूल्हे को दुल्हन को चाकू मारते देखा था। हत्या करने के बाद दूल्हे के खुदकुशी की आशंका है। घटना स्थल से एक ही चाकू बरामद हुआ है। एसएसपी ने कहा कि शाम तक सब कुछ हो जाएगा क्लियर हो जाएगा।
बता दें कि इसके पहले इस सनसनखेज हत्याकांड में सेक्स पॉवर पावर दवा के इस्तेमाल की बात सामने आई थी। कहा जा रहा है कि दूल्हा सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा लेता था, मर्डर से पहले दूल्हे का बीपी बढ़ा था। तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से जांच करवाई थी। जिसके बाद डॉक्टर दिनेश साहू ने घर जाकर जांच की थी। रीडिंग में सिस्टोलिक बीपी 190 मिमी मिला था। दूल्हा असलम पेशे से मिस्त्री का काम करता था। वहीं दूल्हन कहकशां 8वीं तक की पढ़ाई की थी। दोनों की पहचान करीब चार साल पुरानी थी और पारिवारिक रजामंदी से ही दोनों का निकाह हुआ था।

Facebook



