Rape Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हर 3 घंटे में लूटती है एक महिला की आबरू, बलात्कार की घटना में टॉप पर राजधानी रायपुर, विधानसभा में पेश हुए चौंकाने वाले आंकड़े

Rape Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हर 3 घंटे में लूटती है एक महिला की आबरू, बलात्कार की घटना में टॉप पर राजधानी रायपुर, विधानसभा में पेश हुए चौंकाने वाले आंकड़े

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 03:11 PM IST

Rape Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हर 3 घंटे में लूटती है एक महिला की आबरू / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है
  • एक साल में 3191 बलात्कार के मामले दर्ज
  • औसतन हर दिन 8 से 9 महिलाओं के साथ दुष्कर्म

रायपुर: Rape Cases in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रेप, लूट, मर्डर और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। तेजी से बढ़ते अपराध का मुद्दा अब विधानसभा तक पहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व मंत्री और खरसीया विधायक उमेश पटेल ने सदन के पटल पर सवाल रखते हुए पूछा कि प्रदेश में जनवरी 2024 से 2025 तक हत्या, लूटपाट, अपहरण, चोरी, डकैती और बलात्कार के कितने मामले दर्ज हुए? इसके साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि रायगढ़ जिले में अपराध की स्थिति क्या है? अपराध रोकने के लिए क्या उपाए किए गए हैं?

Read More: Driving License Online Apply: अब आसानी से बनेगा Driving License, घर बैठें करें ऑनलाइन अप्लाई, यहां देखें पूरी प्रोसेस

Rape Cases in Chhattisgarh उमेश पटेल के सवालों पर जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि रायगढ़ जिला हत्या के मामले में तीसरा, लूट में पांचवा, अपहण में दसवां, चोरी में पांचवा, डकैती में पांचवा और बलात्कार के मामले में छठवें स्थान पर है। वहीं, बात करें पूरे प्रदेश की तो छत्तीसगढ़ में साल 2024 से 2025 के बीच हत्या के 1114, लूट के 458, अपहरण के 3644, चोरी के 7960, डकैती के 56 और बलात्कार के 3191 मामले दर्ज किए गए हैं।

Read More: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मियों को बड़ी सौगात, मिलेगा इतने हजार रुपए का बोनस, खुद सीएम योगी ने किया ऐलान

बता करें राजधानी रायपुर की तो डकैती को छोड़कर हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार के मामलों में राजधानी रायपुर टॉप पर है। यहां पिछले एक साल में हत्या के 93, लूट के 80, अपहरण के 515, चोरी के 1645, डकैती के 9 और बलात्कार के 268 केस दर्ज किए गए।

Read More: Vishnu Ka Sushasan: साय सरकार के योजना के जोर.. पशुपालक मन होवत हे सजोर, डेयरी विकास कार्यक्रम से बढ़ी आय, बेरोजगारों को मिला रोजगार 

वहीं, छत्तीसगढ़ में रेप के आंकड़े चौकाने वाले हैं। प्रदेश में एक साल के भीतर बलात्कार के 3191 केस दर्ज किए गए हैं। रोजाना के हिसाब से इस आंकड़े को देखा जाएगा (3191/365) तो प्रदेश में औसतन 8 से 9 लोगों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है। देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में हर 3 से 4 घंटे में एक युवती या महिला के साथ रेप हो रहा है।

Read More: March Vrat-Festivals List 2025: मार्च में होली-चैत्र नवरात्रि समेत मनाए जाएंगे ये व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

छत्तीसगढ़ में पिछले साल कितने बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं?

छत्तीसगढ़ में 2024 से 2025 तक कुल 3191 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए हैं।

रायपुर में अपराध की स्थिति क्या है?

रायपुर में हत्या, लूट, अपहरण, चोरी और बलात्कार के मामलों में वृद्धि देखी गई है, और राजधानी इस मामले में सबसे ऊपर है।

क्या छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामलों में वृद्धि हो रही है?

हां, छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिनमें रोजाना औसतन 8 से 9 बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं।

रायगढ़ जिले में अपराध की स्थिति क्या है?

रायगढ़ जिले में हत्या, लूट, अपहरण, चोरी, डकैती और बलात्कार के मामले काफी ज्यादा हैं, और यह जिले विभिन्न अपराधों में शीर्ष स्थानों पर है।

छत्तीसगढ़ में अपराध रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

गृह मंत्री ने विधानसभा में बताया कि अपराधों को रोकने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन इन आंकड़ों को देखकर इन उपायों में और सुधार की आवश्यकता महसूस होती है।