Ravi Shankar Prasad PC: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की PC, सीएम भूपेश बघेल की अजीत जोगी से की तुलना
Ravi Shankar Prasad PC: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की PC, सीएम भूपेश बघेल की अजीत जोगी से की तुलना
Ravi Shankar Prasad PC
रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पीसी रखी गई। इस दौरान उनके साथ सांसद सुनील सोनी और विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
रवि शंकर प्रसाद ने पीसी में कहा कि मैं छत्तीसगढ़ से बहुत स्नेह करता हूं। मुझे CM भूपेश बघेल को देखकर अजीत जोगी की याद आती है। जो हाल अजीत जोगी हुआ वहीं हाल भूपेश बघेल का भी होने वाला है। इसकी भी फिटिंग सेटिंग और कटिंग उन्ही के समान है। गोठान घोटाले की चर्चा सुनकर चारा घोटाला याद आ गया है। गोबर पर भी तस्करी हो रही है। कहीं तो छोड़ें…। पीसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम के द्वारा कैंड़ी क्रश गेम खेलने पर निशाना साधते हुए कहा, कि भूपेश बाबू आपको गेमिंग ऐप इतना प्यार क्यों है…?
बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज वे एकात्म परिसर में तीन विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वहीं, कल 14 अक्टूबर को धरसीवां, आरंग, अभनपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बता दें कि आने वाले दिनों में और भी केंद्रीय मंत्रियों का दौरा होगा।

Facebook



