पीएम ने मणिपुर की घटना पर कुछ नहीं कहा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लपेटे में ले लिया, सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान…

पीएम ने मणिपुर की घटना पर कुछ नहीं कहा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लपेटे में ले लिया, सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान...

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 10:33 PM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 10:33 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है। बीजेपी कांग्रेस को कई मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रही है। इसी बीच सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। सीएम बघेल ने कहा 3 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन PM मोदी ने उसपर कुछ नहीं कहा। आज पहली बार उन्होंने उसपर 36 सेकंड बात की तो मणिपुर के बारे में तो कुछ नहीं कहा बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लपेटे में ले लिया। मणिपुर में जो घटना हुई उससे पूरा देश चिंतित है लेकिन प्रधानमंत्री ने उसपर एक शब्द नहीं कहा।

read more : छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता में रचा नया कीर्तिमान, दुर्ग जिले का पाटन शहर बना स्वच्छ भारत अर्बन का नया मॉडल 

दरअसल पीएम मोदी ने संसद सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ पीएम ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया और कहा कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें, जहां पर नारी का सम्मान किया जाए।