CG Rajyotsav 2025 Latest News:राज्य निर्माण के समय गांवों तक पहुंचना मुश्किल था, आज 40 हजार किलो मीटर तक सड़कों का नेटवर्क.. राज्योत्सव के मंच से बोले पीएम मोदी

रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 में पीएम मोदी ने राज्य की रजत जयंती का शुभारंभ किया और कहा कि अब अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 40,000 किमी सड़क नेटवर्क और औद्योगिक प्रगति ने विकास की नई दिशा दी है।कार्यक्रम में पीएम ने नए विधानसभा भवन व ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण करते हुए इसे स्वर्णिम शुरुआत का प्रतीक बताया।

CG Rajyotsav 2025 Latest News:राज्य निर्माण के समय गांवों तक पहुंचना मुश्किल था, आज 40 हजार किलो मीटर तक सड़कों का नेटवर्क.. राज्योत्सव के मंच से बोले पीएम मोदी

CG Rajyotsav 2025 Latest News:

Modified Date: November 1, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: November 1, 2025 4:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया।
  • राज्य में अब तक 40,000 किमी सड़क नेटवर्क का विकास हो चुका है।
  • मोदी ने नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण किया।

रायपुरः CG Rajyotsav 2025 Latest News: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर पीएम मोदी ने रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 25 साल सफर का साक्षी रहा हूं। 25 साल का एक काल खंड पूरा हुआ है। आज अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय हो रहा है। अपना फोन निकालिए और फ्लैश जलाइए। ये अगले 25 साल के सूर्योदय का उदय हो गया है। आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उग गया है। मोदी ने कहा कि नई रोशनी नजर आ रही है। यही रोशनी आपकी भाग्य का निर्माण करने वाली है। साथियों 25 साल पहले अटल जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को आपको सौंपा था।

PM बोले-40 हजार किलो मीटर तक सड़कों का नेटवर्क पहुंचा

पीएम मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था, तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था। गांवों में सड़कें नहीं थी। आज 40 हजार किलो मीटर तक सड़कों का नेटवर्क पहुंच चुका है। 11 साल में छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे का विस्तार हुआ है। नए नए एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रायपुर से बिलासपुर पहुंचने में पहले बहुत समय लगते हैं। अब यह समय कम हो गया है। छत्तीसगढ़ कभी सिर्फ कच्चे माल के लिए जाना जाता था। आज इंडस्ट्रियल के लिए भी जाना जाता है। डॉक्टर रमन सिंह को श्रेय जाता है। विकास के लिए।

CG Rajyotsav 2025 Latest News: राज्योत्सव में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा। पीएम ने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, और 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाई और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।