National Youth Festival 2024: पीएम मोदी राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश के युवाओं को करेंगे संबोधित, करोड़ों की परियोजनाओं का देंगे सौगात

National Youth Day 2024: शुक्रवार 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को संबोधित करेंगे।

National Youth Festival 2024: रायपुर। शुक्रवार 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को संबोधित करेंगे। जिला मुख्यालयों और नगरीय निकायों में संबोधन का प्रसारण होगा। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया गया। इस बार का युवा महोत्सव ‘विकसित भारत@2047: युवा के लिए, युवा द्वारा’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि महोत्सव के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री देश के युवाओं को संबोधित करेंगे।

Read more: CM Vishnu Deo Sai Meet Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM विष्णु देव साय, मुलाकात के बाद इन मुद्दों पर की चर्चा 

जानकारी के मुताबिक विभाग ने कलेक्टरों, रिसाली नगर निगम के आयुक्त, आरंग, मंदिरहसौद और नारायणपुर नगर पालिका तथा सरगांव, धरमजयगढ़ एवं पत्थलगांव नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर संदेश के सीधा प्रसारण के साथ ही बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को दोपहर सवा 12 बजे नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

इस वर्ष अनेक सरकारी विभागों के सहयोग से जिलों में युवा कार्य विभाग के सभी क्षेत्रीय संगठन राष्ट्रीय युवा दिवस मनाएंगे। देश के प्रमुख शहरों और सात सौ पचास जिला मुख्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह के दौरान विभिन्‍न राज्‍यों में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के दौरान विविध सांस्‍कृतिक विरासत को दर्शाया जाएगा।

करोड़ों की परियोजनाओं का देंगे सौगात

अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे। लगभग 17,840 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा और 6-लेन वाला है जो 16.5 किमी लंबा समुद्र के ऊपर और लगभग 5.5 किमी जमीन पर बना है। यह भारत का सबसे लंबा पुल है, जो देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है। इस पुल का शिलान्यास भी दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री ने किया था।

12,700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की उद्घाटन

प्रधानमंत्री लगभग 4:15 बजे, नवी मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे 12,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे।

Read more: CM Vishnu Deo Sai Meet Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM विष्णु देव साय, मुलाकात के बाद इन मुद्दों पर की चर्चा 

सूर्या क्षेत्रीय थोक पेयजल परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण

National Youth Festival 2024

-प्रधानमंत्री सूर्या क्षेत्रीय थोक पेयजल परियोजना का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करीब 2000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री उरण रेलवे स्टेशन से खारकोपर तक चलने वाली ईएमयू ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

-प्रधानमंत्री सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन- स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईईपीजेड एसईजेड) में रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए ‘भारत रत्नम’ (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) का उद्घाटन करेंगे, जो 3डी मैटल प्रिंटिंग सहित विश्व में उपलब्ध सर्वोत्तम मशीनों में से एक है।

-प्रधानमंत्री एसईईपीजेड एसईजेड पर न्यू एंटरप्राइजेज एंड सर्विसेज टॉवर (एनईएसटी)-01 का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नमो महिला सशक्तीकरण अभियान की शुभारंभ करेंगे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp