Prisoner of Raipur Central Jail absconded from hospital Raipur Latest Crime News in Hindi
रायपुर: जेल प्रहरियों की लापरवाही और अनदेखी का एक बार फिर एक विचाराधीन बंदी ने फायदा उठाया है। कैदी प्रहरियों के आंखो में धूल झोंककर फरार हो गया है। मामला जिला अस्पताल का है जहां विचाराधीन बंदी को इलाज के लिए लाया गया था। फरार बंदी का नाम दिलीप चौहान है। उसपर पैसे के हेरफेर के संबंध में मामला दर्ज हुआ था।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बंदी दिलीप चौहान एक दवाई कंपनी में कैशियर था। इस दौरान उसने लाखों रुपये का हेरफेर करते हुए पैसे का गबन कर लिया था। इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की गई थी। उसपर भादवि की धारा 409 के तहत अपराध कायम किया गया था।
बहरहाल फरार बंदी के संबंध में फिर से पंडरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस की टीम उसकी खोजबीन में जुट गई है। देखना दिलचस्प होगा कि लापरवाह प्रहरियों के खिलाफ जेल विभाग किस तरह की कार्रवाई करती है।