Raipur Airport News: रायपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा सिस्टम! लगातार कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, जानिए कब सुधरेगा हालात

Raipur Airport News: रायपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा सिस्टम! लगातार कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, जानिए कब सुधरेगा हालात

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 08:13 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 08:22 AM IST

Raipur Airport News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा सिस्टम,
  • रातभर ठप रहीं उड़ानें,
  • यात्रियों की बढ़ी टेंशन

रायपुर: Raipur Airport News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी अब तक दूर नहीं हो सकी है। बुधवार रात को एयरपोर्ट का अहम नेविगेशन सिस्टम VOR बिजली गिरने के कारण खराब हो गया था जिसके चलते एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें ठप पड़ी हुई हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार रात से अब तक कुल 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा चुका है, जबकि गुरुवार सुबह की 6 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।

Read More : घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार, छत्तीसगढ़ के इस जिले में हैवानियत की सारी हदें पार

Raipur Airport News: खराब मौसम और तकनीकी गड़बड़ी की दोहरी मार के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E5138, जो दिल्ली से रायपुर आ रही थी, उसे भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान में कुल 170 यात्री सवार थे जिनमें से अधिकांश रायपुर और दुर्ग क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोनमणी बोरा भी यात्रा कर रहे थे।

Read More : प्रदेश के 7832 छात्रों के लिए खुशखबरी! आज सीएम मोहन यादव टॉपर विद्यार्थियों को गिफ्ट करेंगे स्कूटी, इन लड़कियों के खाते में डालेंगे 68 करोड़ रुपए

Raipur Airport News: बता दें की एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण विमानों की लैंडिंग में बाधा उत्पन्न हो रही थी। हालांकि टेक-ऑफ में कोई समस्या नहीं आ रही थी। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक विजिबिलिटी क्लियर होते ही विमानों की लैंडिंग शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि सुबह 10 बजे के बाद मौसम में सुधार होगा और उसके बाद एयरपोर्ट पर सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा।

रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द क्यों हो रही हैं?

– "रायपुर एयरपोर्ट फ्लाइट रद्द" होने का कारण नेविगेशन सिस्टम VOR में आई तकनीकी खराबी और खराब मौसम है।

VOR सिस्टम क्या होता है और यह क्यों जरूरी है?

– "VOR सिस्टम" एक नेविगेशन उपकरण है जो विमानों को सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ में मदद करता है। इसके फेल होने से उड़ानें असुरक्षित हो जाती हैं।

रायपुर एयरपोर्ट पर स्थिति कब तक सामान्य होगी?

– "रायपुर एयरपोर्ट फ्लाइट रद्द" और डायवर्जन की स्थिति सामान्य होने का फिलहाल कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है।

अगर मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है तो क्या करना चाहिए?

– "रायपुर एयरपोर्ट फ्लाइट रद्द" होने पर आपको एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर केयर से संपर्क कर अपडेट और रिफंड/रिबुकिंग की जानकारी लेनी चाहिए।

क्या फ्लाइट्स को अन्य शहरों में डायवर्ट किया जा रहा है?

– हाँ, "रायपुर एयरपोर्ट फ्लाइट रद्द" या डायवर्ट की जा रही हैं, जैसे दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भोपाल भेजा गया।