Raipur Crime News: राजधानी में अंधे का बड़ा कारनामा! एम्स के क्लर्क के साथ किया ऐसा कांड, आपबीती सुन पुलिस भी रह गई हक्का बक्का
राजधानी रायपुर में अंधे लुटेरे ने एम्स के क्लर्क को रास्ते में रोककर चाकू दिखाया और कैश लूट कर फरार हो गया। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की नकली आंख के आधार पर पहचान कर उसे गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Raipur Crime News/ Image Source : IBC24
- राजधानी में अंधे लुटेरे ने क्लर्क को चाकू दिखाकर कैश लूटा।
- पीड़ित ने मामला आजाद चौक थाना में दर्ज कराया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
- अंधे लुटेरे की पहचान उसकी नकली आंख के आधार पर की गई।
Raipur Crime News छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में एक बार फिर लूट की वारदात सामने आई है। नकली आंख वाला लुटेरा एम्स के क्लर्क को अपना शिकार बनाते हुए उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और कैश लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लुटेरे को धर दबोचा है और उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नकली आँखों वाला था लूटेरा
Raipur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, एम्स के क्लर्क नरेंद्र ठाकुर अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति, जिसकी एक आंख नकली थी, ने क्लर्क को बीच रास्ते में रोका, पहले चाकू दिखाया और फिर कैश मांगने लगा। पीड़ित के मना करने पर उसने गाली-गलौज की और चाकू से मारने की धमकी दी। डर के कारण क्लर्क ने कैश आरोपी को दे दिया। इसके बाद आरोपी कैश लेकर फरार हो गया।
Raipur Crime News पीड़ित ने इस पूरी घटना की सूचना आजाद चौक थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश उसकी नकली आंख के पहचान के जरिए शुरू की। तलाश करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
- लाल गलियारे का कुख्यात नक्सली हिड़मा… इस जगह से शुरू हुआ था खतरनाक सफर, क्रूर आरंभ और डर का अंत, जानिए पूरी कहानी
- रोहित शर्मा ने की टी20 में धमाकेदार वापसी, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान, वर्ल्ड कप 2026 में हिटमैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- चलती ट्रेन में चोरों की जमकर पिटाई! रंगे हाथों पकड़े जाने पर यात्रियों ने दी ये सजा, जानबचाकर ट्रेन से कूदकर भागे, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

Facebook



