Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur News, image source: ibc24
Raipur News: राजधानी रायपुर के पंडरी शीतला तालाब इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 5 साल की मासूम बच्ची की गटर में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। (Raipur child dies falling gutter) मिली जानकारी के मुताबिक 5 साल की मासुम रिया महिलांगे पटेवा राजिम इलाके से महमानी में अपनी मां के साथ रायपुर अपने बड़े पापा के पंडरी स्थित घर आई थी। जहां उसकी घर में बने टायलेट के गटर में गिरने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक की मां की गोद भराई की रस्म हो रही थी, तभी 5 साल की रिया अचानक गायब हो जाने से मौजूद रिश्तेदारों ने तलाश शुरू की। (Raipur child dies falling gutter) तो कहीं नहीं मिलने पर पता चला कि मासूम वॉशरूम तरफ गई थी जाकर देखा तो गटर के ऊपर की बोरी गायब देखकर आशंका व्यक्त की गई कि वो इसी में गिरी होगी। जिसके बाद तत्काल डायल 112 और फायर बिग्रेड़ समेत पंडरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ।
तुरंत ही निगम के ऑफिस से संपर्क कर गटर का पानी बाहर निकाला गया तो मासूम रिया कीचड़ में सनी मिली। (Raipur child dies falling gutter) जिसके बाद उसके बडे पापा और रिश्तेदार पास के एक निजी अस्पचताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद हादसे में बच्ची की मौत के बाद जश्न का माहोल गमगीन हो गया।
बताया जा रहा है कि जीवन कुर्रे का मकान है और वो कॉमन टॉयलेट को सफाई के लिए शीट हटाकर सिर्फ बोरी से ढंक दिया था, जिसकी लापरवाही में 5 साल की मासूम की जान चली गई। (Raipur child dies falling gutter) फिलहाल पंडरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है लेकिन मां समेत सभी परिजनों का बुरा हाल है। पूरे जश्न का माहौल मातम में पसर गया है।