Raipur Congress Protest/Image Source: IBC24
रायपुर : Raipur Congress Protest: छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों की स्थिति को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह राज्य के सभी जिलों में आम जनता के साथ मिलकर जर्जर सड़कों के विरोध में प्रदर्शन करेगी।
Raipur Congress Protest: इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला, शहर, नगर और ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण कर जर्जर मार्गों को चिन्हांकित करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। कांग्रेस ने अपने सभी मोर्चा, संगठन और प्रकोष्ठ विभागों को भी सक्रिय कर दिया है ताकि आंदोलन को जनआंदोलन का रूप दिया जा सके।
Raipur Congress Protest: इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेगी। जनता को बेहतर सड़कें और सुरक्षित आवागमन का अधिकार मिलना चाहिए यह हमारी प्राथमिकता है।