Raipur Congress Protest: जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, हर जिले में आम जनता के साथ करेगी प्रदर्शन, ख़राब सड़कों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

Raipur Congress Protest: जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, हर जिले में आम जनता के साथ करेगी प्रदर्शन, ख़राब सड़कों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 04:48 PM IST

Raipur Congress Protest/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जर्जर सड़कों पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान
  • हर जिले में आम जनता के साथ करेगी प्रदर्शन
  • सड़क से सदन तक लड़ेगी लड़ाई

रायपुर : Raipur Congress Protest: छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों की स्थिति को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह राज्य के सभी जिलों में आम जनता के साथ मिलकर जर्जर सड़कों के विरोध में प्रदर्शन करेगी।

हर जिले में प्रदर्शन की तैयारी

Raipur Congress Protest: इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला, शहर, नगर और ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण कर जर्जर मार्गों को चिन्हांकित करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। कांग्रेस ने अपने सभी मोर्चा, संगठन और प्रकोष्ठ विभागों को भी सक्रिय कर दिया है ताकि आंदोलन को जनआंदोलन का रूप दिया जा सके।

सड़क से सदन तक लड़ेगी लड़ाई

Raipur Congress Protest: इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेगी। जनता को बेहतर सड़कें और सुरक्षित आवागमन का अधिकार मिलना चाहिए यह हमारी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें

रायपुर में जर्जर सड़कों के विरोध में कांग्रेस क्या कदम उठा रही है?

कांग्रेस रायपुर सड़क प्रदर्शन के माध्यम से जनता के साथ मिलकर जर्जर सड़कों के खिलाफ आंदोलन करेगी और संबंधित अधिकारियों तक अपनी आवाज़ पहुंचाएगी।

जर्जर सड़कों की शिकायत कहां दर्ज की जा सकती है?

जनता रायपुर सड़कों की शिकायत स्थानीय नगरपालिका या जिला प्रशासन के कार्यालय में दर्ज करवा सकती है।

कांग्रेस द्वारा सड़कों के मुद्दे पर आंदोलन का उद्देश्य क्या है?

कांग्रेस का उद्देश्य छत्तीसगढ़ सड़क सुधार आंदोलन के माध्यम से बेहतर सड़कें, सुरक्षित आवागमन और नागरिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करना है।