Raipur Corona Update: राजधानी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा! बिना ट्रैवल हिस्ट्री के मिले 13 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील
राजधानी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा...Raipur Corona Update: Corona threat increased again in Raipur! 13 active cases found without travel
Raipur Corona Update | Image Source | IBC24
- प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है,
- रायपुर में कोविड के 3 और नए मरीज सामने आए हैं,
- कुल मिलाकर अब रायपुर जिले कोविड के 13 एक्टिव मरीज हैं,
रायपुर: Raipur Corona Update: प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को रायपुर में कोविड के 3 और नए मरीज सामने आए हैं। इससे पहले पिछले 3 दिनों में 7 नए एक्टिव केस आइडेंटिफाई किए थे। कुल मिलाकर अब रायपुर जिले कोविड के 13 एक्टिव मरीज हैं। इनमें एक मरीज को निजी हॉस्पिटल में किया गया है वही बाकी 12 को होम क्वारंटाइन किया गया है।
Raipur Corona Update: रायपुर CMHO मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 15 केस कोविड के आ चुके हैं। इनमें से 2 मरीज रिकवर हो गए हैं। सभी केस में माइल्ड सिचुएशन है। सीवियर कोविड किसी भी मरीज में नहीं देखा गया। सभी मरीजों को फिलहाल होम क्वारंटाइन ही किया गया है साथ ही जरूरी एहतियात बरतने सावधान किया गया है।
Raipur Corona Update: CMHO चौधरी ने बताया कि जितने भी मरीज सामने आए है उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है लेकिन यह साफ है कि वे कही न कही बाहर से आए किसी व्यक्ति के संपर्क में जरूर आए होंगे। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी बुखार जैसे आम लक्षण भी दिखते है तो उन्हें जल्द चेक अप करना चाहिए। हालाकि इस कोविड के लक्षण बहुत ही माइल्ड है लेकिन उन्होंने लक्षण दिखने पर घर पर रहने और सार्वजनिक स्थल पर ना जाने की सलाह दी है।

Facebook



