Inspector Nargis Khan Property: मेरठ में कोठी, लग्जरी कार.. करोड़ों की जमीन और बार.. इस महिला इंस्पेक्टर की संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश, दर्ज हुआ मुकदमा

मेरठ में कोठी, लग्जरी कार.. करोड़ों की जमीन और बार.. Case of disproportionate assets registered against Bareilly's Inspector Nargis Khan

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 03:28 PM IST

Inspector Nargis Khan Property. Image Source-IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • नरगिस खान ने 5.23 करोड़ रुपये अपनी आय से ज्यादा खर्च किए।
  • नरगिस खान और उनके पति पर पहले भी करोड़ों की गबन के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।

बरेलीः Inspector Nargis Khan Property: सरकारी दफ्तरों में पदस्थ कई अधिकारी-कर्मचारी आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली कहावत को चरितार्थ करते नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली की इंस्पेक्टर नरगिस खान ने भी इस कहावत को अपने ऊपर पूरी तरह लागू कर दिया। महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान और उसके पति सुरेश यादव के पास 80 करोड़ से अधिक की संपत्ति सामने आ रही है। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा मेरठ में दर्ज कराया है। नरगिस पर आरोप है कि उन्होंने आय की तुलना में 97.55 प्रतिशत अधिक व्यय किया। फिलहाल इस मुकदमे की कॉपी शासन और पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के शास्त्रीनगर ए ब्लॉक निवासी नरगिस खान वर्तमान में बरेली में तैनात हैं। नरगिस खान के खिलाफ वर्ष 2021 में आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाकर शासन में शिकायत की गई थी। इसके बाद 25 फरवरी 2022 को मेरठ एंटी करप्शन टीम को नरगिस खान के खिलाफ जांच दी गई थी। इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार जांच अधिकारी नियुक्त किए गए थे। जांच अधिकारी ने नोटिस देकर नरगिस खान से आय और व्यय संबंधित दस्तावेज और रिकार्ड मांगे थे। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने अपने स्तर पर तमाम बैंक खातों और प्रॉपर्टी समेत लेनदेन का ब्यौरा जुटाया।

Read More : UPI Transaction: UPI का दबदबा बढ़ा, वीजा और मास्टरकार्ड हुए फीके! आखिर कैसे हुआ ये कमाल? 

इंस्पेक्टर नरगिस खान के पति का बार

Inspector Nargis Khan Property: जांच में यह भी पता चला कि इंस्पेक्टर नरगिस खान के पति सुरेश कुमार शेखर उर्फ सुरेश यादव मेरठ में ही नौचंदी थाना क्षेत्र में नंदनी प्लाजा में ही नंदनी बार चलाते हैं। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि एक जनवरी 2007 से लेकर 31 मार्च 2021 के बीच समस्त आय स्रोत से इंस्पेक्टर नरगिस खान को 5 करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपये की आय हुई। इसी समयावधि में व्यय की गई धनराशि 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपये थी। यानी आय की तुलना में 5.2335 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय रहा। इस तरह से आय से 97.55 प्रतिशत अधिक व्यय किया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर नरगिस खान की ओर से कोई संतोषजनक जवाब दाखिल नहीं किए जाने के बाद आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मेडिकल थाने में इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More : BARC TRP Ratings Week 21: नंबर 1 पर अनुपमा का जलवा बरकरार.. पहली बार टॉप 5 में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की एंट्री, जानें 21वें सप्ताह की रेटिंग्स 

इन संपत्तियों की हो रही जांच

  1. मेरठ शास्त्रीनगर में ए 36/4, ए ब्लॉक में 640 गज की कोठी, नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये।
  2.  मेरठ लोहिया नगर में बी-377 एक प्लॉट, नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 50 लाख रुपये।
  3.  मेरठ रक्षापुरम में मकान नंबर-4/97. सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
  4.  मेरठ में गढ़ रोड पर नंदनी बार व रेस्टोरेंट तथा आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 10 करोड़ रुपये।
  5.  मेरठ लालकुतीं में आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये।
  6. मेरठ सूर्यनगर में 05 दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 1.5 करोड़ रुपये।
  7. करीब तीन करोड़ कीमत की नरगिस खान के घर में लग्जरी कारें है।
  8. तीन पेट्रोल व डीजल टैंकर व 07 मोबाइल टैंकर, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये।
  9. गाजियाबाद वसुंधरा में 01 पलैट, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 40 लाख रुपये।
  10. नोएडा में 02 फ्लैट सुरेश कुमार यादव व नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
  11. नोएडा सेक्टर-18 में जस्ट बार, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये।
  12.  जनपद अमरोहा में कस्बा गजरौला में 10,000/- वर्ग गज का एक प्लॉट, सुरेश कुमार यादव व नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये।
  13.  बरेली बदायूं-रोड भमोरा में एक पैट्रोल पम्प, मारिया सर्विस स्टेशन, (इंडियन ऑयल) सुरेश कमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 05 करोड़ रूपये।
  14. बरेली मोमदी शाहजहांपुर में पेट्रोल पंप कुमार फिलिंग स्टेशन कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये।
  15. लखनऊ में एक पूरा नंदनी अर्पाटमेंट सुरेश कुमार यादव के नाम पर, फीमत लगभग 05 करोड़ रुपये।
  16. लखनऊ अलीगंज में एक फ्लैट यश अर्पाटमेंट में, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 80 लाख रुपये।
  17.  कानपुर देहात में भोगनीपुर में पेट्रोल पंप नंदनी फ्यूल सेंटर सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये।
  18. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर में दो बीघा का, नंदनी फार्म हाऊस व गेस्ट हाऊस, सुरेश कुमार यादव के नाम पर कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
  19. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर, ग्राम-सराय में ढाई बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये।
  20. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर, नथुआपुर में दो बीघा जमीन, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 80 लाख रुपये।
  21. कानपुर देहात में परैरापुर में डेढ़ बीघा जमीन, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
  22.  कानपुर देहात में हलधरपुर में डेढ़ बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 90 लाख रूपये।
  23. कानपुर देहात मोहम्मदपुर में 8 बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 04 करोड़ रूपये।
  24. कानपुर देहात, परैरापुर में 18 बीघा जमीन नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव ने एक SC व्यक्ति से खरीदी, कीमत लगभग 09 करोड़ रुपये।
  25. कानपुर देहात मोहम्मदपुर में 16 बीघा जमीन नरगिस खान ने अपने बेटे वेदान्त व सुरेश कुमार यादव के नाम पर खरीदी है। कीमत लगभग 07 करोड़ रुपये।
  26. देहरादून डालनवाला में दो फ्लैट सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 40 लाख रुपये।

Read More : Hina Khan Mehndi Pic: हाथों से लेकर पांव तक हिना ने लगाई पिया के नाम की मेहंदी, शादी के बाद सामने आई मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें

2021 में पति-पत्नी को किया गया था गिरफ्तार

नरगिस खान की सपा सरकार में तूती बोलती थी। उसकी पोस्टिंग टॉप थानों में रही। मेरठ में एक बच्ची के बरामद होने के बाद उसको गलत तरह से सुपुर्द किए जाने के मामले में नरगिस खान को सस्पेंड किया गया था। साल 2021 में इंस्पेक्टर नरगिस खान और उसके पति सुरेश कुमार को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ डिप्टी लेबर कमिश्नर से करोड़ों रुपए के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था।

इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ किस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है?

उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जांच में कुल कितनी संपत्ति का खुलासा हुआ है?

लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।

नरगिस खान की संपत्तियों में क्या-क्या शामिल हैं?

मेरठ, नोएडा, लखनऊ, देहरादून और कानपुर में कोठी, फ्लैट, दुकानें, पेट्रोल पंप, बार, फार्म हाउस और लग्जरी कारें शामिल हैं।

क्या पहले भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई थी?

हां, वर्ष 2021 में नरगिस खान और उनके पति को गिरफ्तार किया गया था। उन पर डिप्टी लेबर कमिश्नर से करोड़ों की गबन का केस दर्ज हुआ था।

यह मुकदमा कहां दर्ज किया गया है?

मुकदमा मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है।