Home » Uttar Pradesh » Case of disproportionate assets registered against Bareilly's Inspector Nargis Khan
Inspector Nargis Khan Property: मेरठ में कोठी, लग्जरी कार.. करोड़ों की जमीन और बार.. इस महिला इंस्पेक्टर की संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश, दर्ज हुआ मुकदमा
मेरठ में कोठी, लग्जरी कार.. करोड़ों की जमीन और बार.. Case of disproportionate assets registered against Bareilly's Inspector Nargis Khan
नरगिस खान ने 5.23 करोड़ रुपये अपनी आय से ज्यादा खर्च किए।
नरगिस खान और उनके पति पर पहले भी करोड़ों की गबन के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।
बरेलीः Inspector Nargis Khan Property: सरकारी दफ्तरों में पदस्थ कई अधिकारी-कर्मचारी आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली कहावत को चरितार्थ करते नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली की इंस्पेक्टर नरगिस खान ने भी इस कहावत को अपने ऊपर पूरी तरह लागू कर दिया। महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान और उसके पति सुरेश यादव के पास 80 करोड़ से अधिक की संपत्ति सामने आ रही है। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा मेरठ में दर्ज कराया है। नरगिस पर आरोप है कि उन्होंने आय की तुलना में 97.55 प्रतिशत अधिक व्यय किया। फिलहाल इस मुकदमे की कॉपी शासन और पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के शास्त्रीनगर ए ब्लॉक निवासी नरगिस खान वर्तमान में बरेली में तैनात हैं। नरगिस खान के खिलाफ वर्ष 2021 में आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाकर शासन में शिकायत की गई थी। इसके बाद 25 फरवरी 2022 को मेरठ एंटी करप्शन टीम को नरगिस खान के खिलाफ जांच दी गई थी। इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार जांच अधिकारी नियुक्त किए गए थे। जांच अधिकारी ने नोटिस देकर नरगिस खान से आय और व्यय संबंधित दस्तावेज और रिकार्ड मांगे थे। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने अपने स्तर पर तमाम बैंक खातों और प्रॉपर्टी समेत लेनदेन का ब्यौरा जुटाया।
Inspector Nargis Khan Property: जांच में यह भी पता चला कि इंस्पेक्टर नरगिस खान के पति सुरेश कुमार शेखर उर्फ सुरेश यादव मेरठ में ही नौचंदी थाना क्षेत्र में नंदनी प्लाजा में ही नंदनी बार चलाते हैं। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि एक जनवरी 2007 से लेकर 31 मार्च 2021 के बीच समस्त आय स्रोत से इंस्पेक्टर नरगिस खान को 5 करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपये की आय हुई। इसी समयावधि में व्यय की गई धनराशि 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपये थी। यानी आय की तुलना में 5.2335 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय रहा। इस तरह से आय से 97.55 प्रतिशत अधिक व्यय किया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर नरगिस खान की ओर से कोई संतोषजनक जवाब दाखिल नहीं किए जाने के बाद आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मेडिकल थाने में इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है।
नरगिस खान की सपा सरकार में तूती बोलती थी। उसकी पोस्टिंग टॉप थानों में रही। मेरठ में एक बच्ची के बरामद होने के बाद उसको गलत तरह से सुपुर्द किए जाने के मामले में नरगिस खान को सस्पेंड किया गया था। साल 2021 में इंस्पेक्टर नरगिस खान और उसके पति सुरेश कुमार को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ डिप्टी लेबर कमिश्नर से करोड़ों रुपए के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था।