Raipur Crime News: राजधनी में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ से लटका हुआ मिला शव, मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
राजधनी में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ से लटका हुआ मिला शव...Raipur Crime News: Body of an unknown person found hanging from a tree
Raipur Crime News | Image Source | IBC24
- रायपुर में मिली अज्ञात व्यक्ति का शव,
- पेड़ से लटका हुआ मिला लाश,
- इलाके में अफरा-तफरी का माहौल,
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Raipur Crime News: सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम और गंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव की स्थिति को देखकर पुलिस हत्या की आशंका व्यक्त कर रही है हालांकि अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। गंज थाना क्षेत्र में मिलने वाली यह लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है जिससे पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
Raipur Crime News: घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भेजा गया है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं और आसपास के क्षेत्रों में किसी तरह के सुराग जुटाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक मृतक की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच आगे बढ़ा रही है।

Facebook



