Reported By: Tehseen Zaidi
,raipur crime news
Raipur Crime News: रायपुर: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में बीती रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। पढ़ाई के लिए किराए पर रहने आई दो बहनों और उनके बीमार भाई को इलाके की हिस्ट्रीशीटर महिला पूजा सचदेव, उसके भाई निखिल सचदेव और उनके साथियों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी देकर करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक की लूट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना मुजगहन क्षेत्र के कृष्णा हाइट्स ब्लॉक-1 स्थित एक फ्लैट में देर रात 14 नवंबर को हुई, जिसके बाद पीड़ित छात्रों ने रातभर दहशत में रहकर सुबह पुलिस थाने पहुंचकर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।
महिला हिस्ट्रीशीटर ने इंस्पेक्टर बनकर की डकैती, बंधक बनाकर रातभर की युवक से मारपीट https://t.co/A4dRKD74Ck
— IBC24 News (@IBC24News) November 17, 2025
Raipur Crime News: घटना की शुरुआत तब हुई जब रोशिता तिर्की अपनी छोटी बहन रिया तिर्की के साथ बीमार भाई अटल कुमार भगत को रात करीब 12 बजे खाना देने पहुंची थीं। जैसे ही दोनों बहनें खाना देकर वापस जाने लगीं, लिफ्ट के पास खड़ी एक महिला और तीन युवक, जो नशे में धुत थे, उनसे पूछताछ के नाम पर रुकवाने लगे। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और दोनों बहनों को जबरदस्ती उनके ही भाई के फ्लैट में घुसा दिया। कमरे में घुसते ही आरोपियों ने किसी को संभलने का मौका दिए बिना हाथ-मुक्का, बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने चाकू निकालकर अटल भगत के गले पर टिकाया और धमकी दी कि आवाज निकाली तो जान से मार देंगे।
Raipur Crime News: शिकायत में दर्ज है कि पूजा सचदेव और निखिल सचदेव ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि रोशिता तिर्की के साथ छेड़छाड़ भी की। इसी बीच गैंग के अन्य साथी भी कमरे में पहुंच गए और सभी छात्रों को रस्सी से बांधकर रातभर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान आरोपी लगातार पैसों की मांग करते रहे। उन्होंने पीड़ितों से दो लाख रुपये की मांग की, लेकिन पैसे नहीं होने पर उनके पर्स, मोबाइल, लैपटॉप, ATM कार्ड, एक्टिवा स्कूटर सहित कमरे में मौजूद कीमती सामान लूट लिया।
FIR में यह भी दर्ज है कि गैंग ने रिया तिर्की के पर्स से 7,000 रुपये निकाले और नवनीत कुजूर को धमकाकर ATM से 9,000 रुपये निकलवाए। आरोपियों ने छात्र अनुराग तिर्की का आईफोन और एक्टिवा स्कूटर भी छीन लिया, जबकि रितिक लकड़ा का लैपटॉप और यहां तक कि कमरे का गैस सिलेंडर तक उठा ले गए। कुल मिलाकर बदमाशों ने करीब 1.5 लाख रुपये से अधिक का सामान लूटा और छात्रों को पूरी रात बंधक बनाए रखा।
Raipur Crime News: आरोपियों के जाने के बाद भयभीत छात्रों ने देर रात ही अपने परिचितों अभिषेक खल्खो और अजय कुजूर को किसी तरह सूचना दी। सुबह सभी छात्र एक साथ मुजगहन थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पूजा सचदेव, निखिल सचदेव और उनके चार अन्य साथियों पर मारपीट, छेड़छाड़, लूट, धमकी, घर में घुसपैठ और बंधक बनाने सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।