Publish Date - July 6, 2025 / 07:42 AM IST,
Updated On - July 6, 2025 / 07:42 AM IST
Raipur Fraud Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ईडी अफसर बनकर करोड़ों की ठगी,
हसन आबिदी फिर रिमांड पर,
नेताओ-अफसरों से लिंक की जांच में जुटी पुलिस,
रायपुर: Raipur Fraud Case: राजधानी रायपुर में पिछले दिनों महिला पटवारी के पति से एसीबी/ईओडब्ल्यू और ईडी का अधिकारी बताकर लाखों रुपये लेकर ठगी करने वाले शातिर ठग को रायपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए दोबारा पुलिस रिमांड पर लिया है।
Raipur Fraud Case: दरअसल पिछले दिनों आरोपी ठग हसन आबिदी की गिरफ्तारी के बाद शहर में कई ग़रीबों को मकान दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की शिकायतें सामने आई थीं जिसकी पूछताछ के लिए टिकरापारा थाना पुलिस ने शनिवार को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में प्रस्तुत किया था। कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए आरोपी ठग हसन आबिदी को जेल से तीन दिन के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के समय आरोपी ने कई नेताओं से अच्छे संबंध बताकर शहर के कई ग़रीबों को मकान और ज़मीन सस्ते दामों में दिलवाने के नाम पर पैसे लिए थे।
Raipur Fraud Case: साथ ही पुलिस को कुछ ऐसी जानकारियाँ मिली हैं कि आरोपी ने पूर्व के कई बड़े मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इसी की तफ्तीश के लिए पुलिस ने आरोपी शातिर ठग को पुलिस रिमांड पर लिया है। फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की संभावना जताई गई है।