Raipur Love Jihad: 6 महीने से गायब नाबालिग, आरोपी आज़ाद! धरसींवा लव जिहाद केस में विहिप ने कर दिया बड़ा ऐलान
6 महीने से गायब नाबालिग, आरोपी आज़ाद! धरसींवा लव जिहाद केस...Raipur Love Jihad: Minor missing for 6 months, accused free! VHP made a big
Raipur Love Jihad | Image Source | IBC24
- धरसींवा लव जिहाद मामला,
- 6 महीने से नाबालिग लापता,
- विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी,
रायपुर: Raipur Love Jihad: धरसींवा में लव जिहाद मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा ने सख्त चेतावनी दी है।
Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार
Raipur Love Jihad: विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा ने कहा कि 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन न तो नाबालिग लड़की बरामद की जा सकी है और न ही आरोपी साबिर खान के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। उल्टा आरोपी के परिजन पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं और उस इलाके के सरपंच भी आरोपी के पक्ष में पीड़ित परिवार पर दबाव डाल रहे हैं।
Raipur Love Jihad: भगवती शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अगर 21 जून तक नाबालिग लड़की बरामद नहीं की गई और आरोपी पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उसके बाद भी अगर कोई परिणाम नहीं निकला तो पूरे प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद आंदोलन शुरू करेगी। विहीप रायपुर के जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा ने कहा कि पूरा मामला लव जिहाद का है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। नाबालिग लड़की 31 दिसंबर से गायब है और उसकी माता-पिता से बात तक नहीं करवाई गई है।

Facebook



