Raipur News: ग्राहक बनकर आए, लूट कर फरार! राजधानी में ज्वेलर्स की दुकान में लुटेरों का बड़ा खेल, नागपुर से आकर रचा था प्लान
ग्राहक बनकर आए, लूट कर फरार....Raipur News: Came as a customer, looted and fled! Robbers played a big game in a jeweler's shop in the capital
Raipur News | Image Source | IBC24
- शंकर नगर में रौनक ज्वेलर्स से सोने की 3 चेन लूटने वाले 4 अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार....
- महाराष्ट्र के नागपुर से आकर दुकान में ग्राहक बनकर 03 सोने की चेन लूटकर हुए थे फरार...
- लुटेरों ने दुर्ग से दो दुपहिया चोरी कर रायपुर आकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम...
रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में स्थित रौनक ज्वेलर्स से दिनदहाड़े हुई सोने की चेन लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो महाराष्ट्र के नागपुर से रायपुर आकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
Raipur News: गिरफ्तार आरोपियों ने सबसे पहले दुर्ग जिले से दो दुपहिया वाहन चुराए। इसके बाद वे रायपुर पहुंचे और ग्राहक बनकर शंकर नगर स्थित रौनक ज्वेलर्स में दाखिल हुए। मौका पाकर उन्होंने तीन सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने लूटी गई तीन में से दो सोने की चेन को एक गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखकर नकदी हासिल कर ली थी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान यह चेन बरामद कर ली है।
Raipur News: इस लूटकांड की शिकायत खम्हारडीह थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। एसएसपी रायपुर ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अन्य राज्यों में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।

Facebook



