Raipur News: मेयर इन काउंसिल की बैठक जारी, शहर विकास के 38 से अधिक एजेंडों पर मंथन, महादेव घाट पुनर्विकास और गौरव पथ 2.0 समेत कई बड़े प्रस्ताव शामिल

Raipur News: मेयर इन काउंसिल की बैठक जारी, शहर विकास के 38 से अधिक एजेंडों पर मंथन, महादेव घाट पुनर्विकास और गौरव पथ 2.0 समेत कई बड़े प्रस्ताव शामिल

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 01:56 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 01:56 PM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक शुरू
  • शहर विकास 38 समेत अतिरिक्त विषय पर हो रही चर्चा
  • 18 चौराहों के विकास के एजेंडा पर होगी चर्चा

रायपुर: Raipur News:  नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित की गई जिसमें शहर के समग्र विकास को लेकर 38 से अधिक अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता महापौर ने की और इसमें पार्षदों व निगम अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Read More : मैं मरने जा रहा हूं, बच्ची को अपना लेना”, तालाब किनारे मिली डेढ़ साल की मासूम, साथ में मिली हैरान कर देने वाली चिट्ठी

Raipur News:  इस बैठक में शहर के विभिन्न हिस्सों में नाला और सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही महादेव घाट के पुनर्विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना लाए जाने का प्रस्ताव भी चर्चा में है। पचपेड़ी नाका से सीएसईबी चौक तक गौरव पथ 2.0 बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। शहर के 18 चौराहों को सौंदर्यीकरण, 15-15 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 3000 स्थानों पर कार्यरत महिलाओं के लिएहॉस्टल बनाने की योजना, दलदल सिवनी क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए एक पार्क जिसमें थैरेपी की विशेष व्यवस्था होगी।

Read More : बर्खास्त बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट का मामला, खूबसूरत लड़कियों को फांसकर लाता था आरोपी, फिर चलता था देह व्यापार का धंधा, अब मास्टरमाइंड ने किया सरेंडर

Raipur News:  आमानाका क्षेत्र में 14 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक खेल परिसर बनाए जाने की योजना, गंजपारा क्षेत्र में 28 एकड़ जमीन को रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के अंतर्गत विकसित करने का प्रस्ताव, वक्फ बोर्ड का दावा खारिज होने के बाद अब नया पारा में साढ़े चार एकड़ भूमि पर व्यवसायिक परिसर बनाए जाने का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल है। शहर की सड़कों की साफ-सफाई मशीनों से करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी जाएंगी जिसपर शहर के लोगों की निगाह तिकी हुई हैं।

"रायपुर नगर निगम बैठक में कौन-कौन से विकास प्रस्ताव शामिल थे?"

"रायपुर नगर निगम बैठक" में महादेव घाट पुनर्विकास, गौरव पथ 2.0, हॉस्टल निर्माण, खेल परिसर और चौराहों के सौंदर्यीकरण जैसे 38 से अधिक विकास प्रस्ताव शामिल थे।

"रायपुर गौरव पथ 2.0" का रूट क्या है?

"रायपुर गौरव पथ 2.0" पचपेड़ी नाका से सीएसईबी चौक तक प्रस्तावित है, जिसमें बेहतर सड़क, लाइटिंग और सौंदर्यीकरण की योजना है।

"रायपुर में महिलाओं के लिए हॉस्टल योजना" क्या है?

"महिलाओं के लिए हॉस्टल योजना" के तहत लगभग 3000 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे, जिसकी लागत 15-15 करोड़ रुपये है।

"रायपुर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष पार्क" कहाँ बनेगा?

"दिव्यांगजनों के लिए पार्क" दलदल सिवनी क्षेत्र में बनेगा, जिसमें थैरेपी सुविधाएं भी होंगी।

"रायपुर नगर निगम बैठक के फैसलों की जानकारी कहाँ मिलेगी?"

"रायपुर नगर निगम बैठक" के फैसलों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जाएगी।