Raipur News/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। केंद्र सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत रायपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए एक विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन 15 जुलाई को रवाना होगी। इस धार्मिक यात्रा में रायपुर से 300 से अधिक तीर्थयात्री भाग लेंगे जिन्हें भगवान श्रीराम के पावन नगरी अयोध्या के साथ-साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
Read More : CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Raipur News: 15 जुलाई को यह विशेष ट्रेन दोपहर 1:10 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। 16 जुलाई को सुबह 10:15 बजे ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट आदि का दर्शन करेंगे।और 17 जुलाई को सुबह 7:00 बजे ट्रेन वाराणसी से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। 17 जुलाई की रात को दर्शन के उपरांत ट्रेन रात 10:00 बजे अयोध्या से वापसी के लिए रवाना होगी। 18 जुलाई को यह ट्रेन रात 10:00 बजे रायपुर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।
Raipur News: श्रीरामलला दर्शन योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन सुलभ कराना है। इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को भारतीय संस्कृति, धार्मिकता और आध्यात्मिकता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रा में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे यात्रा के दौरान भोजन, आवास, दर्शन की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की गई हैं।