Raipur News: श्रीरामलला के दर्शन का सुनहरा मौका! राजधानी से अयोध्या-वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई को होगी रवाना

Raipur News: श्रीरामलला के दर्शन का सुनहरा मौका! राजधानी से अयोध्या-वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई को होगी रवाना , रायपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए एक विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन 15 जुलाई को रवाना होगी। इस धार्मिक यात्रा में रायपुर से 300 से अधिक तीर्थयात्री भाग लेंगे जिन्हें भगवान श्रीराम के पावन नगरी अयोध्या के साथ-साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 12:59 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 12:59 PM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • श्रीरामलला दर्शन योजना,
  • रायपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए ट्रेन,
  • 15 जुलाई को रवाना होगी विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। केंद्र सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत रायपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए एक विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन 15 जुलाई को रवाना होगी। इस धार्मिक यात्रा में रायपुर से 300 से अधिक तीर्थयात्री भाग लेंगे जिन्हें भगवान श्रीराम के पावन नगरी अयोध्या के साथ-साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

Read More : CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Raipur News: 15 जुलाई को यह विशेष ट्रेन दोपहर 1:10 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। 16 जुलाई को सुबह 10:15 बजे ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट आदि का दर्शन करेंगे।और 17 जुलाई को सुबह 7:00 बजे ट्रेन वाराणसी से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। 17 जुलाई की रात को दर्शन के उपरांत ट्रेन रात 10:00 बजे अयोध्या से वापसी के लिए रवाना होगी। 18 जुलाई को यह ट्रेन रात 10:00 बजे रायपुर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।

Read More : Fakir Mohan Degree College News: HOD के उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने खुद को किया आग के हवाले, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल 

Raipur News: श्रीरामलला दर्शन योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन सुलभ कराना है। इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को भारतीय संस्कृति, धार्मिकता और आध्यात्मिकता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रा में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे यात्रा के दौरान भोजन, आवास, दर्शन की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की गई हैं।

"श्रीरामलला दर्शन योजना" क्या है?

श्रीरामलला दर्शन योजना केंद्र सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को कम लागत में अयोध्या, वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाना है।

"श्रीरामलला दर्शन योजना ट्रेन" रायपुर से कब रवाना होगी?

यह विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन 15 जुलाई को दोपहर 1:10 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

"श्रीरामलला दर्शन यात्रा में क्या-क्या सुविधाएं" मिलेंगी?

यात्रियों को यात्रा के दौरान निशुल्क भोजन, आवास, धार्मिक स्थलों के दर्शन की सुविधा और ट्रेन में सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था की गई है।

क्या "श्रीरामलला दर्शन योजना में पंजीकरण" आवश्यक है?

हाँ, इस योजना के अंतर्गत यात्रा करने के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक होता है। आमतौर पर IRCTC या संबंधित राज्य पर्यटन विभाग के माध्यम से पंजीकरण किया जाता है।

"श्रीरामलला दर्शन योजना" के अंतर्गत कौन-कौन से स्थल शामिल हैं?

इस यात्रा में वाराणसी (काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट) और अयोध्या (श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि) धार्मिक स्थल शामिल हैं।