Raipur News: राजधानी के सरकारी राशन दुकान में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत, पुलिस जाँच में जुटी
राजधानी के सरकारी राशन दुकान में लाखों की चोरी...Raipur News: Theft worth lakhs in government ration shop in the capital, thieves
Raipur News | Image Source | IBC24
- रायपुर- सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकान में लाखों की चोरी...
- मौदहापारा इलाके में स्थित सरकारी राशन दुकान में हुई चोरी...
- शातिर चोर दुकान के गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए लेकर हुए फरार...
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में स्थित एक सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकान में बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। शातिर चोरों ने दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
Raipur News: घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान संचालक ने जब सुबह आकर शटर टूटा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौदहापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि चोरी की यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
Raipur News: फुटेज में दो संदिग्ध युवक देर रात दुकान का ताला तोड़ते और गल्ले से नकदी निकालते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच जारी है और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Facebook



