Raipur News: सरकारी विभाग का अनोखा कारनामा! मृतक कर्मचारी से लेकर अन्य विभाग में कार्यरत अधिकारी तक का जारी किया ट्रांसफर आदेश

Raipur News: यहां से कई ट्रांसफर ऑडर्र जारी हुए, लेकिन लापरवाही का ऐसा आलम था कि विभाग के उस कर्मचारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया, जिसका 6 महीने पहले निधन हो चुका है

Raipur News: सरकारी विभाग का अनोखा कारनामा! मृतक कर्मचारी से लेकर अन्य विभाग में कार्यरत अधिकारी तक का जारी किया ट्रांसफर आदेश
Modified Date: June 28, 2025 / 08:01 pm IST
Published Date: June 28, 2025 8:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रांसफर में कई गड़बड़ी उजागर
  • फिर जारी करना पड़ा संशोधन आदेश

रायपुर: Raipur News, सरकारी विभाग के कामकाज में भर्राशाही के मामले तो देखते सुनते ही है, लेकिन जिस काम में विभाग के मंत्री से लेकर सीएम तक का नाम रहे, उस काम में भी किरकिरी करा दे, तो फिर क्या ही कहा जाए। हद तो तब हो गई जब एक मृतक कर्मचारी और एक दूसरे विभाग में कार्यरत अधिकारी तक का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया।

read more:  Raipur News: ​निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें बैन! DEO के आदेश पर प्राइवेट स्कूल संघ ने खोला मोर्चा 

मामला छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर विभाग के ट्रांसफर ऑर्डर से जुड़ा है। कल यहां से कई ट्रांसफर ऑडर्र जारी हुए, लेकिन लापरवाही का ऐसा आलम था कि विभाग के उस कर्मचारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया, जिसका 6 महीने पहले निधन हो चुका है। इतना ही नहीं, एक ऐसी महिला अधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया, जो वाणिज्य कर विभाग को छोड़ अब महिला बाल विकास विभाग में नौकरी कर रही हैं। भर्राशाही की ऐसी मिसाल शायद ही मिले।

 ⁠

Transfer orders issued dead employee, अब जब जमकर किरकिरी हुई तो विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी, और फिर संशोधन आदेश जारी करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों ने अपनी कारगुजारियों से विभाग के मंत्री से लेकर प्रदेश के सीएम तक का नाम भी धूमिल कर दिया।

read more:  भारत ने मलेशिया को हराकर एशियाई स्नूकर में टीम स्वर्ण पदक जीता

ट्रांसफर में कई गड़बड़ी उजागर

दरअसल, इन दिनों प्रदेश में जो ट्रांसफर हो रहे हैं, वो ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार हो रहे हैं। इस ट्रांसफर पॉलिसी में वाणिज्यकर विभाग का नाम नहीं है। ऐसे वाणिज्यकर का जो ट्रांसफर हुआ है, उसे सीएम समन्वय से ओके कराया गया था। बताते हैं कि इस ट्रांसफर में कई और गड़बड़ी की गई हैं। जहां विभाग का कार्यालय नहीं खुला है, वहां भी ट्रांसफर कर दिया गया है। 10 फीसदी की सीमा को भी इसमें पार कर दिया गया है। खबर है कि नाराज कर्मचारी इसके खिलाफ कोर्ट जाने की भी तैयारी में हैं। बहरहाल जो भी हो सरकारी कामकाज के इस तरीके से सवाल तो उठा ही दिया है।

read more:  CG Hindi News: विकास के हर मोर्चे पर ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा कर रहा छत्तीसगढ़, तपकरा को मिली नई पहचान, सीएम साय ने तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com