Publish Date - June 11, 2025 / 04:47 PM IST,
Updated On - June 11, 2025 / 04:47 PM IST
Raipur News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर- 26 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश,
लोहा व्यापारी अमन अग्रवाल गिरफ्तार,
मृत लोगों के नाम पर बनाई बोगस फर्में,
रायपुर: Raipur News: राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अगस्त्या एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। उस पर करीब 26 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है।
Raipur News: जांच में सामने आया है कि लोहा व्यापारी अमन अग्रवाल ने वर्ष 2023 से 2025 के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित बोगस फर्मों के माध्यम से करीब 144 करोड़ रुपये की फर्जी खरीदी दिखाई थी। इसके आधार पर उसने इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया और उसे अन्य जिलों के व्यापारियों को पास ऑन कर लगभग 26 करोड़ रुपये का अवैध लाभ प्राप्त किया।
Raipur News: जीएसटी टीम की जांच में यह भी सामने आया कि जिन व्यक्तियों के नाम पर आरोपी ने बोगस फर्में बनाई थीं उनमें से कुछ की मृत्यु वर्ष 2010 में ही हो चुकी थी। इसके बावजूद उनके नाम से 2013 और 2015 में फर्जी लेनदेन और खरीदी दर्शाई गई।
Raipur News: जीएसटी विभाग द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि इन फर्मों के नाम पर फर्जी खरीदी की गई है। इनमें शामिल हैं हुसैनी इंटरप्राइजेज, धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, महावीर इंटरप्राइजेज, यूनिक इंटरप्राइजेज, अंसारी ट्रेडर्स, विनायक वेंचर्स, ललित ट्रेडलिंक और अगस्त्या इंटरप्राइजेज। फिलहाल जीएसटी विभाग ने कारोबारी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।