Raipur Railway Station Ticket Counter: रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा बदलाव.. बदली गई टिकट काउंटर की जगह, जानें क्या है नई व्यवस्था

अभी स्टेशन परिसर में दो काउंटर अगले दो दिनों तक चालू रहेंगे लेकिन उसके बाद उन्हे भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे आरक्षण केंद्र बिल्डिंग में अब यात्री आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट दोनों की सुविधा एक ही बिल्डिंग में पा सकेंगे।

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 11:51 AM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 11:56 AM IST

Raipur Railway Station Ticket Counter || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • जनरल टिकट काउंटर अब आरक्षण केंद्र में
  • स्टेशन पर 8 एटीवीएम की सुविधा
  • मोबाइल टिकटिंग से भी मिलेंगे जनरल टिकट

Raipur Railway Station Ticket Counter: रायपुर: रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट की व्यवस्था में रेलवे ने बदलाव किया है । वर्तमान में स्टेशन बिल्डिंग में संचालित जनरल टिकट काउंटर को रिजर्वेशन केंद्र में शिफ्ट किया जा रहा है । इसके स्थान पर रेलवे ने स्टेशन परिसर में 8 एटीवीएम, मोबाईल टिकटिंग सर्विसेस से जनरल टिकट की वैकल्पिक व्यवस्था की है।

READ MORE: Surajpur Vacancy 2025: बिना परीक्षा की भर्ती, सूरजपुर में 30,000 रुपये सैलरी वाली सरकारी नौकरी, आखिरी तारीख है बेहद नजदीक 

Raipur Railway Station Ticket Counter: जानकारी के मुताबिक अभी स्टेशन परिसर में दो काउंटर अगले दो दिनों तक चालू रहेंगे लेकिन उसके बाद उन्हे भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे आरक्षण केंद्र बिल्डिंग में अब यात्री आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट दोनों की सुविधा एक ही बिल्डिंग में पा सकेंगे। जिन यात्रियों को अनारक्षित टिकट काउंटर से टिकट लेना है वह लोग रेलवे आरक्षण केंद्र बिल्डिंग से अनारक्षित टिकट ले सकेंगे। वहां पर सुबह के समय 4 काउंटर, शाम को 5 काउंटर एवं रात को 3 काउंटर चालू रहेंगे।

प्रश्न 1: क्या रायपुर स्टेशन पर जनरल टिकट काउंटर हटा दिए गए हैं?

उत्तर: हाँ, अब जनरल टिकट काउंटर आरक्षण केंद्र बिल्डिंग में शिफ्ट किए जा रहे हैं।

प्रश्न 2: जनरल टिकट कहां से मिलेंगे?

उत्तर: यात्री अब आरक्षण केंद्र बिल्डिंग से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

प्रश्न 3: क्या ATVM और मोबाइल से भी टिकट मिलेगा?

उत्तर: हाँ, स्टेशन परिसर में 8 ATVM और मोबाइल टिकटिंग से टिकट ले सकते हैं।