Reported By: Star Jain
,Raipur Suitcase Murder Case Update | Image Source | IBC24
रायपुर: Raipur Suitcase Murder Case Update: राजधानी रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में मिले सूटकेस में बंद शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक की पहचान हांडीपारा निवासी किशोर पैंकरा के रूप में की गई है। हत्या के आरोप में अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी अंकित पेशे से वकील है और एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है।
Raipur Suitcase Murder Case Update: पूरा हत्याकांड जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी वकील मोहदी गांव में एक जमीन का सौदा करवा रहा था। यह सौदा करीब 50 लाख रुपये में हुआ था लेकिन मृतक को उससे कम पैसे दिए गए थे। किशोर पैंकरा ने शेष 10 लाख रुपये की मांग को लेकर कई बार विवाद किया था। अंकित उपाध्याय चंगोराभाठा इलाके का निवासी है और वहां किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार डीडी नगर क्षेत्र में धारदार हथियार से किशोर पैंकरा की गला रेत कर हत्या की गई, इसके बाद शव को सूटकेस में बंद किया गया और सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ा दिया गया।
Raipur Suitcase Murder Case Update: IBC24 की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने गोलबाजार की एक दुकान से ट्रंक खरीदा था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोपी युवक और युवती स्कूटी से ट्रंक खरीदने दुकान पहुंचे थे। दुकानदार मोहम्मद हसन ने IBC24 से विशेष बातचीत में बताया कि रविवार को एक युवक और युवती हैवी चादर वाले ट्रंक की मांग कर रहे थे। उन्होंने 3 फीट लंबा, 2 फीट चौड़ा और 2 फीट ऊंचा ट्रंक खरीदा, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया गया था। भुगतान शिवानी शर्मा के नाम से हुआ था।
Raipur Suitcase Murder Case Update: ट्रंक को ई-रिक्शा से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 ले जाया गया जहां पहले से सूटकेस में बंद शव को ट्रंक में डाला गया। इसके बाद कार में रखकर शव को कॉलोनी के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस वारदात में उपयोग की गई कार और स्कूटी को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी दंपति को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है।