Home » Ibc24 Originals » Extramarital Affair Murder: The young man had gone to meet his married girlfriend at midnight, then he was doing this work in the house, seeing this the husband gave this punishment
Extramarital Affair Murder: आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था युवक, फिर घर में कर रहा था ये काम, देखकर पति ने दे दी ये सजा
आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था युवक, फिर घर में कर रहा था ये काम...Extramarital Affair Murder: The young man had gone to meet
Publish Date - June 24, 2025 / 04:36 PM IST,
Updated On - June 24, 2025 / 04:36 PM IST
Extramarital Affair Murder | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह,
युवक को पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला,
प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद,
बीकानेर: Extramarital Affair Murder: ज़िले के जसरासर थाना क्षेत्र के बादनू गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक को हथियारों के बल पर पकड़कर पेड़ से बांध दिया गया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। पीटाई इतनी गंभीर थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Extramarital Affair Murder: मृतक की पहचान राजूराम मेघवाल के रूप में हुई है,जो इसी इलाके का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजूराम का अपने ही गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था।
Extramarital Affair Murder: सोमवार रात वह नशे की हालत में महिला से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी दौरान महिला के पति और अन्य परिजनों ने उसे पकड़ लिया।रात करीब दो बजे युवक को खेत में ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम को भी बुलाया गया जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।