Raipur to Delhi Flight: रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में मची अफरा-तफरी! तूफानी आंधी ने रोकी लैंडिंग, हवा में लगाती रही कई चक्कर

रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में मची अफरा-तफरी...Raipur to Delhi Flight: Chaos in Indigo flight coming from Raipur to Delhi! Stormy

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 09:09 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 09:09 PM IST

Raipur to Delhi Flight | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर से दिल्ली आ रही फ्लाइट को लैंडिंग में दिक्कत,
  • लैंडिंग से पहले फ्लाइट को गो-अराउंड करना पड़ा,
  • पायलट ने दिखाया सूझ-बूझ का परिचय,

रायपुर: Raipur to Delhi Flight:  रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 6313 ने शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग से ठीक पहले मौसम की खराबी का सामना किया। दिल्ली में आई तेज धूल भरी आंधी और 80 किमी/घंटा तक की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण विमान को गो-अराउंड करना पड़ा।

Read More : Kaushambi Ashram Rap Case: आश्रम वेब सीरीज जैसा कांड! योग के नाम पर आश्रम संचालिका ने साध्वी को बेहोश कर सौंपा दरिंदे को, युवक ने बनाया हवस का शिकार

Raipur to Delhi Flight:  मिली जानकारी के अनुसार जब फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने ही वाली थी तभी पायलट ने खराब दृश्यता और तेज हवाओं को देखते हुए विमान को वापस आसमान में ले जाने का निर्णय लिया। यात्रियों को थोड़ी देर के लिए असहजता का अनुभव हुआ लेकिन पायलट की सूझ-बूझ और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सहयोग से विमान को कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

Read More : Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

Raipur to Delhi Flight:  विमान के पायलट ने घोषणा में बताया कि दिल्ली में चल रही धूल भरी आंधी के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी और हवा की रफ्तार 80 किमी/घंटा तक पहुंच गई थी, जिससे लैंडिंग खतरनाक हो सकती थी। ऐसे में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को ऊपर चढ़ाया गया और मौसम थोड़ा सामान्य होने पर लैंडिंग की गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ दिनों पूर्व दिल्ली से श्रीनगर जा रही एक फ्लाइट को मौसम की मार झेलनी पड़ी थी। उस विमान की नाक तेज हवा और खराब मौसम की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके चलते उसे आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी।

गो-अराउंड क्या होता है और फ्लाइट "गो-अराउंड" क्यों करती है?

गो-अराउंड एक एहतियाती प्रक्रिया होती है जिसमें लैंडिंग से पहले पायलट किसी भी कारणवश जैसे खराब मौसम, रनवे बाधा या कम दृश्यता के चलते विमान को दोबारा ऊपर ले जाता है।

क्या फ्लाइट का गो-अराउंड करना खतरनाक होता है?

नहीं, फ्लाइट गो-अराउंड करना एक सुरक्षित एविएशन प्रक्रिया है और पायलट इसे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करते हैं।

रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट "गो-अराउंड" क्यों हुई?

दिल्ली में धूल भरी आंधी और 80 किमी/घंटा की तेज़ हवाओं की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिसके चलते फ्लाइट को गो-अराउंड करना पड़ा।

क्या इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित थे?

हां, गो-अराउंड के बाद इंडिगो की फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे।

क्या ऐसा पहले भी हो चुका है?

जी हां, कुछ दिन पहले भी खराब मौसम के कारण दिल्ली से श्रीनगर जा रही एक फ्लाइट की नाक क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।