Raipur to Naya Raipur Memu Train: रायपुर से अभनपुर का किराया 10 रुपये.. सुबह और शाम दो ट्रेनें, PM नरेंद्र मोदी 30 को दिखाएंगे हरी झंडी

गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर अभनपुर से 18:10 बजे रवाना होकर 18:18 केंद्री, 18.32 बजे सीबीडी, 18.45 बजे मंदिर हसौद, 19.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 10:03 PM IST

Raipur to Naya Raipur Memu Train Fare and Timing || Image- PMO India File

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी का उद्घाटन: 30 मार्च 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभनपुर-रायपुर रेल सेवा शुरू होगी।
  • दो मेमू ट्रेनों की सुविधा: 31 मार्च से सुबह और शाम दो मेमू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
  • स्टेशनों का शेड्यूल: ट्रेनें केंद्री, सीबीडी, मंदिर हसौद होते हुए रायपुर और अभनपुर तक चलेंगी।

Raipur to Naya Raipur Memu Train Fare and Timing: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए अभनपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ 15.30 बजे किया जाएगा। गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर – रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोच के साथ अभनपुर से 15:30 बजे रवाना होकर केंद्री 15.38 बजे, सीबीडी 15 .52 बजे, मंदिर हसौद 16.10 बजे और रायपुर 16.55 बजे पहुंचेगी।

Read More : Biggest Defence Deal India: अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा.. 60 हजार करोड़ में मोदी सरकार खरीदेगी 156 LCH.. चीन-पाक सीमा पर होगी तैनाती

दिनांक 31 मार्च 2025 से रायपुर अभनपुर रायपुर के मध्य सुबह एवं शाम को दो मेमो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

(1) 68760/ 68761 रायपुर अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 68760 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 9:00 बजे रवाना होकर 9:18 बजे मंदिर हसोद 9:32 बजे सीबीडी 9:50 बजे केंद्रीय 10:10 बजे अभनपुर पहुंचेगी।

Raipur to Naya Raipur Memu Train Fare and Timing: यह गाड़ी वापसी में गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर रायपुर पैसेंजर अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर केंद्री 10.28 बजे सीबीडी, 10.42 बजे मंदिर हसौद 11:00 बजे रायपुर 11:45 बजे पहुंचेगी।

(2) 68762/68763 रायपुर अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 68762 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 16:20 बजे रवाना होकर 16.38 बजे मंदिर हसौद,16.52 बजे सीबीडी, 17: 10 बजे केंद्री, 17.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी।

Raipur to Naya Raipur Memu Train Fare and Timing: गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर अभनपुर से 18:10 बजे रवाना होकर 18:18 केंद्री, 18.32 बजे सीबीडी, 18.45 बजे मंदिर हसौद, 19.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर-बिलासपुर प्रवास

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वे 33,700 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं और पहलों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

पहले नागपुर प्रवास

Raipur to Naya Raipur Memu Train Fare and Timing: प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत नागपुर से करेंगे। सुबह करीब 9 बजे, वे स्मृति मंदिर में दर्शन कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद, वे दीक्षाभूमि जाएंगे और डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे।

सुबह करीब 10 बजे, पीएम मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। यह माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का एक नया विस्तार होगा। यहां पीएम मोदी 250 बिस्तरों वाले अस्पताल, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण करेंगे। यह संस्थान आम जनता को सस्ती और विश्वस्तरीय नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करेगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोपहर करीब 12:30 बजे, प्रधानमंत्री नारायणपुर में नवनिर्मित हवाई पट्टी और लाइव म्यूनिशन परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इस हवाई पट्टी की लंबाई 1,250 मीटर जबकि चौड़ाई 25 मीटर है। इसका इस्तेमाल निहत्थे हवाई वाहनों (UAV) और निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए किया जाएगा।

बिलासपुर प्रवास पर पीएम मोदी

दोपहर करीब 3:30 बजे, प्रधानमंत्री बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्र से जुड़ी 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-III (1x800MW) की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 9,790 करोड़ रुपये है।

Raipur to Naya Raipur Memu Train Fare and Timing: इसके अलावा, प्रधानमंत्री पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (WRES) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 1:30 बजे, प्रधानमंत्री राज्य के 29 जिलों में श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) को समर्पित करेंगे। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों का उन्नयन किया जाएगा। इन स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाएं और पुस्तकालयों सहित उन्नत बुनियादी ढांचा उपलब्ध होगा। विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) शिक्षा-संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा।

Read Also : Politics on Saugat-e-Modi: इस चुनावी राज्य में ‘सौगात-ए-मोदी’ के विरोध में लगे पोस्टर.. लिखा, ‘आंखे छीनकर चश्मा देने वाले लोग, रख लो ये सौगात’..

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) के तहत तीन लाख लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी और वे अपने नए घरों में प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री इस योजना के कुछ लाभार्थियों को स्वयं चाबियां सौंपकर योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

अभनपुर-रायपुर रेल सेवा का उद्घाटन कब और किसके द्वारा किया जाएगा?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ करेंगे।

उद्घाटन के दिन कौन सी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी?

गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर-रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल 30 मार्च को 15:30 बजे अभनपुर से रवाना होगी।

31 मार्च 2025 से यात्रियों को कितनी मेमू पैसेंजर ट्रेनें उपलब्ध होंगी?

सुबह और शाम को कुल दो मेमू स्पेशल ट्रेनें उपलब्ध होंगी: 68760/68761 रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 68762/68763 रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर

सुबह की पहली ट्रेन का समय क्या होगा?

गाड़ी संख्या 68760 रायपुर से 9:00 बजे रवाना होकर 10:10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर से 10:20 बजे चलकर 11:45 बजे रायपुर पहुंचेगी।

शाम की ट्रेनें किन समय पर चलेंगी?

गाड़ी संख्या 68762 रायपुर से 16:20 बजे रवाना होकर 17:30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर से 18:10 बजे रवाना होकर 19:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।