Rally in support of Amritpal in Raipur

रायपुर: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रैली, AAP सरकार का फूंका पुतला, बताया ‘नशे के खिलाफ काम कर रहे थे अमृतपाल’

समर्थको ने अमृतपाल के समर्थन में न सिर्फ रैली निकाली बल्कि 'अमृतपाल जिंदाबाद, पंजाब सरकार मुर्दाबाद' के नारे भी लगाएं. इस दौरान उसके समर्थकों ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने पंजाब सरकार का पुतला भी फूंक दिया.

Edited By :   Modified Date:  March 22, 2023 / 04:47 PM IST, Published Date : March 22, 2023/4:41 pm IST

Rally in support of Amritpal in Raipur: खालिस्तान समर्थक संगठन ‘पंजाब वारिस दें’ के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर मचे घमासान की तपिश अब राजधानी रायपुर में महसूस की जा रही हैं। यहाँ के तेलीबांधा इलाके में बुधवार को अलगाववादी अमृतपाल के समर्थन में रैली निकाली गई। यह रैली गुरुद्वारे से निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल थे। इतना ही नहीं बल्कि अमृतपाल के समर्थकों ने पंजाब के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी का पुतला भी फूँका।

रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी बने भारत के साथ एशिया के सबसे अमीर शख्सियत, टॉप 10 में बनाई जगह

समर्थको ने अमृतपाल के समर्थन में न सिर्फ रैली निकाली बल्कि ‘अमृतपाल जिंदाबाद, पंजाब सरकार मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाएं। इस दौरान उसके समर्थकों ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने पंजाब सरकार का पुतला भी फूंक दिया।

9 महीने तक किया प्रेग्नेंट होने का नाटक, पकड़ में आई तो सुनाने लगी ‘नवजात के चोरी की कहानी’ मामला दर्ज

Rally in support of Amritpal in Raipur: समर्थको ने दावा किया हैं की अमृतपाल निर्दोष हैं और वह पंजाब में नशे के खिलाफ काम कर रहे थे। समर्थको ने सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया हैं की ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने के लिए अमृतपाल को फंसाया जा रहा। उनका मानना हैं की अमृतपाल लगातार नशे में डूबे लोगों को सुधार कर धर्म से जोड़ रहे थे और यही कारण हैं की उन्हें भगोड़ा और आतंकवादी घोषित करने की कोशिश की जा रही हैं। अमृतपाल पर लगे आतंकवाद से जुड़े तमाम आरोपों पर समर्थकों ने पूछा की इतने सालों से इंटेलिजेंस क्या कर रही थी? रैली के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक