IPL Celebration in Raipur: आरसीबी की जीत के रंग में रंगा रायपुर.. जयस्तंभ चौक में उमड़ी कोहली समर्थको की भीड़, जमकर मनाया जश्न

क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले फिल साल्ट इस मुकाबले में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। बेंगलुरु को 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा।

IPL Celebration in Raipur: आरसीबी की जीत के रंग में रंगा रायपुर.. जयस्तंभ चौक में उमड़ी कोहली समर्थको की भीड़, जमकर मनाया जश्न

RCB IPL Winning Celebration in Raipur || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 4, 2025 / 07:11 am IST
Published Date: June 4, 2025 7:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • 1. रायपुर के जयस्तंभ चौक पर आरसीबी की जीत के बाद देर रात तक जश्न मनाया गया।
  • 2. विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 का पहला खिताब जीता।
  • 3. आरसीबी की ऐतिहासिक जीत पर रायपुर में मिठाइयां बांटी गईं और आतिशबाजी हुई।

RCB IPL Winning Celebration in Raipur: रायपुर: मंगलवार की रात आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस खिताबी जंग में विराट कोहली की आरसीबी और श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स आमने-सामने थी। दोनों ही टीमें इस साल आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार थी, हालांकि यह 18वां आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया। आरसीबी के खाते में यह पहला आईपीएल ख़िताब है। कोहली की टीम के जीत के लिए समर्थक दुआएं कर रहे थे और हुआ भी ऐसा ही।

Read More: आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरू की सड़कों पर उमड़ा ‘लाल समंदर’

इस जीत का जश्न देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला। देर रात जैसी ही मुकाबला आरसीबी ने जीता, टीम और कोहली के समर्थकों की भीड़ ने जयस्तंभ चौक में जमकर जश्न मनाया। आतिशबाजी की गई और मिठाइयां भी बांटी गई। इस जीत की ख़ुशी में देर रात तक फैंस झूमते हुए नजर आये। इसके अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी आरसीसबी की जीत पर जश्न देखने को मिला।

 ⁠

RCB ने रचा इतिहास

RCB IPL Winning Celebration in Raipur: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने इतिहास रचते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी ने 9 विकेट पर 190 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी और 6 रनों से मैच गंवा बैठी। पंजाब किंग्स के सात विकेट गिर गए थे।

Read Also: आईपीएल जीतने के बाद भी टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि बताया कोहली ने

क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले फिल साल्ट इस मुकाबले में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। बेंगलुरु को 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा। काइल जेमीसन ने फिल सॉल्ट को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। वह नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन ही बना सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने पर बेंगलुरु में क्रिकेट प्रशंसक जश्न मना रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown