Recourse to tantra-mantra for election victory and defeat | Image- IBC24 news
Recourse to tantra-mantra for election victory and defeat: रायपुर: चुनावों में जीत-हार को लेकर अब तक पैसे के लेन-देन और आपराधिक घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं। कई बार राजनीतिक रंजिश के कारण हिंसा, झगड़े और यहां तक कि हत्याएं भी होती हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। रायपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें चुनावी सफलता पाने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेने का आरोप लगा है। इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
यह मामला रायपुर के वार्ड क्रमांक 50 (विद्याचरण शुक्ल वार्ड) का है। बताया जा रहा है कि देर रात श्मशान घाट में दो लोग काले कपड़े पहनकर पूजा-पाठ कर रहे थे। स्थानीय लोगों को जब इस बात की भनक लगी, तो वहां हंगामा मच गया।
Recourse to tantra-mantra for election victory and defeat: भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। आरोप है कि ये लोग वार्ड चुनाव को प्रभावित करने के लिए तंत्र-मंत्र कर रहे थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गई और राजनीति भी गरमा गई है। अब देखना यह है कि इस मामले की जांच में क्या सच सामने आता है और क्या चुनावों में अंधविश्वास का ऐसा खेल वाकई असर डाल सकता है?
No products found.
Last update on 2025-12-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API